Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sriganganagar News: सूरतगढ़ उपखंड में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई

जिला कलेक्टर ने सीएचसी पहुंच कर समस्त वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से उपचार व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

Sriganganagar News: सूरतगढ़ उपखंड में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई

श्रीगंगानगर।  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने गुरुवार को सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र का दौरा कर पंचायत समिति में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न परिवादों का निस्तारण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने सीएचसी और पीएचईडी कार्यालय का निरीक्षण भी किया।

ये भी पढ़ें: पहली बारिश ने खोली राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट एंड कंस्ट्रकशन कॉर्पोरेशन की पोल

30 से अधिक प्रकरण सामने आए 

पंचायत समिति के वीसी रूम में आयोजित जनसुनवाई के दौरान 30 से अधिक प्रकरण आमजन ने दिए । नगरपालिका द्वारा नीलामी के माध्यम से आवंटित भूखंडधारकों द्वारा कार्रवाई की मांग पर जिला कलेक्टर ने नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति और सिंचाई खाले से संबंधित प्रकरण में कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आमजन को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।

सीएचसी में वार्डों का औचक निरीक्षण

इसके बाद जिला कलेक्टर ने सीएचसी पहुंच कर समस्त वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से उपचार व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रोगियों से पूछा कि उन्हें इलाज कैसा मिल रहा है और इलाज के लिए किसी तरह की राशि तो खर्च नहीं हुई है? इस पर रोगियों ने बताया कि उपचार सुविधा अच्छी है और इलाज के लिए कोई पैसा नहीं लगा है।

पीएचईडी एईएन ऑफिस में निरीक्षण

पीएचईडी एईएन ऑफिस में निरीक्षण के दौरान कार्मिक के देरी से आने पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्मिक निर्धारित समय पर कार्यालय आएं और अपना कार्य नियम अनुसार संपादित करना सुनिश्चित करें। ई-फाइलिंग व्यवस्था के बाबत पूछने पर कार्मिक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर जिला कलेक्टर ने सभी राजकीय कार्यालयों में ई-फाइलिंग के माध्यम से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुरानी फाइलों को भी ऑनलाइन किया जाए।

एडीएम ऑफिस में बैठक 

एडीएम ऑफिस में आयोजित बैठक में चर्चा के दौरान उन्होंने डीएलआरआईएमपी के अंतर्गत सूरतगढ़ तहसील के वंचित गांवों के चकबंदी और तरमीन के अपूर्ण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई और बैठक के दौरान सूरतगढ़ एडीएम श्री कन्हैयालाल सोनगरा, पुलिस उपाधीक्षक प्रतीक मील, बीडीओ दीपचंद शर्मा, विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामलाल मित्तल, तहसीलदार श्री हाबूलाल मीणा सहित अन्य उपखंड अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - अमित चौधरी