Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sriganganagar News: जिला कलक्टर ने किया नशा मुक्ति अभियान के पोस्टर का विमोचन

श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति गंगानगर के लिए जारी ऑपरेशन सीमा अभियान के तहत जिला कलक्टर लोकबंधु ने बुधवार को गुड शेपर्ड पब्लिक स्कूल के जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। 

Sriganganagar News: जिला कलक्टर ने किया नशा मुक्ति अभियान के पोस्टर का विमोचन

श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति गंगानगर के लिए जारी ऑपरेशन सीमा अभियान के तहत जिला कलक्टर लोकबंधु ने बुधवार को गुड शेपर्ड पब्लिक स्कूल के जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए इसे समाप्त करने में समाज के सभी वर्गों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि नशा मन के साथ-साथ तन के लिए भी घातक है। सभी को इससे बचना चाहिए।

नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त राजस्थान अभियान 

इसी कड़ी में नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जिले में ऑपरेशन सीमा शुरू किया गया है। इसके तहत आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिले के समस्त विद्यालयों में गोष्ठियों, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार, पोस्टर, नारा लेखन जैसी गतिविधियों से विद्यार्थियों और उनके माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह शेखावत, स्काउट गाईड प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद रहे।

बता दें कि गुड शेपर्ड पब्लिक स्कूल का स्काउट इस वर्ष भारत स्काउट गाईड मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता में भागीदारी करेगा। प्रतियोगिता के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान और कौशल विकास विषयों पर गतिविधियां संचालित होगी। आयोजित प्रतियोगिता में नशा मुक्ति रोकथाम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये रैली, नशा मुक्ति पोस्टर, सेमिनार, प्रदर्शनी, स्टीकर, नारा लेखन तथा प्लास्टिक सामग्री का पुनः उपयोग मोमबत्ती बनाना, चोक बनाना,पीओपी से मूर्तियां बनाने जैसे कार्य शामिल है।

रिपोर्ट - अमित चौधरी