Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sriganganagar News: वार्ड 19 के पार्षद पद के लिए चुनाव का परिणाम घोषित, भाजपा की कम्मो देवी चुनी गईं पार्षद

श्रीगंगानगर जिले की पदमपुर नगर पालिका के वार्ड 19 के पार्षद पद के लिए रविवार को हुए चुनाव का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. एसडीएम ऑफिस में हुई काउंटिंग के बाद भाजपा की कम्मो देवी को विजयी घोषित किया गया.

Sriganganagar News: वार्ड 19 के पार्षद पद के लिए चुनाव का परिणाम घोषित, भाजपा की कम्मो देवी चुनी गईं पार्षद

श्रीगंगानगर जिले की पदमपुर नगर पालिका के वार्ड 19 के पार्षद पद के लिए रविवार को हुए चुनाव का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. एसडीएम ऑफिस में हुई काउंटिंग के बाद भाजपा की कम्मो देवी को विजयी घोषित किया गया.

कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया

कम्मोदेवी ने कांग्रेस के हाथीराम को 129 वोट से हराया. वार्ड में कुल 495 वोटर्स में से 423 ने वोट दिया. इसमें कम्मो देवी को 273 और हाथीराम को 144 वोट मिले. छह वोटर्स ने नोटा के पक्ष में मतदान किया. सुबह एसडीएम ऑफिस में वोटिंग शुरू होने के साथ ही कैंडिडेट्स के समर्थक मौके पर एकत्र हो गए. जैसे-जैसे कम्मोदेवी के बढ़त बनाने की घोषणा हुई समर्थक ढोल की थाप पर नाचने लगे.

कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जीत की घोषणा होने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहादरचंद नारंग, समनदीपसिंह वड़िंग, रतनलाल गणेशगढ़िया और सुखजिंद्र सिंह सुखी के नेतृत्व में जुलूस निकाला. भाजपा नेता एसडीएम ऑफिस से मुख्य बाजारों में नाचते गाते हुए निकले. इन लोगों ने ढोल की थाप के साथ रंग गुलाल उड़ाए और मिठाइयां बांटी. पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया. कम्मोदेवी को एसडीएम संदीप काकड़ ने शपथ दिलाई है.

अब यह है बोर्ड की स्थिति
पदमपुर नगर पालिका में 25 वार्ड हैं. इनमें कम्मोदेवी के चुने जाने से पहले कांग्रेस के 20 और भाजपा के पांच पार्षद थे. कम्मोदेवी की जीत के बाद नगर पालिका में कांग्रेस के 19 और भाजपा के छह पार्षद हो गए हैं. यह सीट कांग्रेस पार्षद सुंडाराम के निधन के बाद डेढ साल पहले खाली हुई थी.

रिपोर्ट - अमित चौधरी