Sriganganagar news: राजीव गांधी युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर में राजीव गांधी युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में बताया गया है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने युवा मित्रों को रोजगार दिया था.
जिसमें राज्य और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे थे. जिससे आमजन को फायदा मिल रहा था. लेकिन नई भाजपा सरकार ने आते ही 5000 नियुक्त युवा मित्रों को हटा कर बेरोजगार कर दिया. जिसके चलते बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सरकार के विरोध में 72 दिनों तक जयपुर में धरना प्रदर्शन किया था. वहीं कुछ युवा साथियों ने पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध प्रदर्शन किया. जिस पर उन्हें आचार सहिता के बाद वापस रोजगार देने का आश्वासन दिया गया. लेकिन सरकार ने अपने किए हुए वादे को पूरा नहीं किया. इस मौके पर ब्लॉक सादुलशहर सुनील जाखड़,सोनू रानी विक्रम जी कुलदीप, खुशदीप सिंधु ममता रानी,संदीप कोर, योगेश कुमार,जगदीश कुमार मौजूद रहे.
रिपोर्ट - अमित चौधरी