Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जमीन से जुड़े नेता के जमीनी मुद्दों वाले वादे, जनता के दिलों में जगह बना पाएंगे लुम्भाराम ?

लोकसभा चुनाव जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा है, हर रोज नए नए रंग लेकर आ रहा है. जितने प्रत्याशी उतने ही वादे. लेकिन सवाल ये कि आखिर ये वादे जनता के दिलों में जगह बनाने में कितनी सफलता दिखाएंगे. खैर इस बात का पता तो तब ही चल पाएगा जब नतीजे आएंगे.

जमीन से जुड़े नेता के जमीनी मुद्दों वाले वादे, जनता के दिलों में जगह बना पाएंगे लुम्भाराम ?

लोकसभा चुनाव जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा है, हर रोज नए नए रंग लेकर आ रहा है. जितने प्रत्याशी उतने ही वादे. लेकिन सवाल ये कि आखिर ये वादे जनता के दिलों में जगह बनाने में कितनी सफलता दिखाएंगे. खैर इस बात का पता तो तब ही चल पाएगा जब नतीजे आएंगे.

वैसे बात अगर इस चुनाव की करें तो इस बार भी हर प्रत्याशी जमीन से जुड़े मुद्दों को तवज्जो दे रहा है. राजस्थान का भी यही हाल है. एक ओर जहां राजस्थान में सबसे बड़ा मुद्दा खेती किसानी का है तो वहीं अब भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पर रेलवे और कनेक्टिविटी के ज्यादा साधन आज भी नहीं है. इन्हीं में से एक इलाका है जालौर. जालौर सीट से बीजेपी ने लुम्भाराम को अपना प्रत्याशी बनाया है. जिनकी पहचान एक जमीनी नेता की है. इन सारे मुद्दों को लेकर भारत रफ्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने लुम्भाराम से खास बातचीत की. जितेश के सवालों  लुम्भाराम ने कैसे दिया जवाब आइए आपको बताते हैं-

रेल कनेक्टिविटी को लेकर दिया जवाब

भारत रफ्तार संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने जब लुम्भाराम से पूछा कि जालौर-सिरोही में रेल कनेक्टिविटी की सुविधा आज भी बेहतर नहीं है तब लुम्भाराम ने कहा,  ‘रेलवे का मुद्दा हमेशा से मेरी प्राथमिकता रहा है. सर्वे के लिए मैंने पहले भी संबंधित दस्तावेज तैयार कर के दिए थे लेकिन अभी तक उसका केवल एक बार सर्वे हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ कमियां रह गई हैं उसको हम पूरा कराने के लिए सिरोही को रेलवे विभाग से कांटैक्ट कर पूरा कराने के लिए तत्पर हैं’.

किसानों का दर्द समझते हैं पीएम- लुम्भाराम

भारत रफ्तार संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने जब बीजेपी प्रत्याशी लुम्भाराम से पूछा कि आप प्रधानमंत्री के विजन को कैसे देखते हैं और किसानों के लिए क्या खास रहेगा, तो इस सवाल का जवाब भी लुम्भाराम ने दिया. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी देखी है. उन्हें पता है कि गरीबी क्या होती है. किसानी क्या होती है. इससे जुड़ी समस्याएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखी हैं. इस वजह से केंद्र सरकार ने जो योजनाएं शुरू की हैं वो ग्रामीणों और गरीबों तक कैसे पहुंचे उसके प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए हैं. उन्हें पता है कि जब तक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों तक सुविधा नहीं पहुंचेगी तब तक विकास नहीं होगा’. लुम्भाराम ने कहा, ‘जब तक सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों तक नहीं पहुंचेगी तब तक यह नहीं पता चल पाएगा कि किसानों और मजदूरों की क्या समस्याएं हैं’.

कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी प्रत्याशी लुम्भाराम ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता एसी में बैठने वाले हैं. ऐसे ही लोगों को कांग्रेस ने टिकट दिया है. अगर जालौर- सिरोही में कांग्रेस किसी किसान या किसी कार्यकर्ता को टिकट देता तो जालौर और चांचर को उसका फायदा मिलता.’ उन्होंने कहा, ‘मैं जालौर या सिरोही छोड़ के कहीं और से चुनाव नहीं लड़ सकता, पूर्व मुख्यमंत्री को वैभव गहलोत से यह सवाल पूछना चाहिए कि वो जोधपुर छोड़कर जालौर से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं.’