Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

वो सवाल जहां चूकी नरेशी मीणा, KBC से इतनी राशि जीतकर लौटी राजस्थान की बेटी

सवाई माधोपुर के एंदा गांव निवासी नरेशी मीना का गांव लौटने पर किसी फिल्मी सितारे जैसा भव्य स्वागत हुआ.

वो सवाल जहां चूकी नरेशी मीणा, KBC से इतनी राशि जीतकर लौटी राजस्थान की बेटी

राजस्थान के सवाईमाधोपुर के एक छोटे से गांव एंदा की रहने वाली नरेशी मीना ने केबीसी में आकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. वह 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचने वाली सीजन की पहली प्रतियोगी बन गईं। नरेशी मीना ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब तैयारी की.

ये भी पढ़िए- Jaipur News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन भवन में की बड़ी बैठक, योजनाओं में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा 

नरेशी ने बताया कि, वह KBC की तैयारी के लिए वह इसके एपिसोड देखती थीं कि किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। करेंट अफेयर्स के लिए रोजाना अखबार भी पढ़ा करती थी। उन्होंने कहा कि मुझे किताबों से पढ़ना बहुत पसंद है. कभी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बॉट टूल का उपयोग नहीं किया गया। हालांकि, नरेशी करोड़पति बनने से चूक गए।

जिस सवाल पर नरेशी मीना चुकी

नरेशी द्वारा 14 प्रश्नों का सफलतापूर्वक उत्तर देने के बाद, उन्हें 22 अगस्त के एपिसोड में अगले प्रश्न का उत्तर देना था, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये थी। सवाल था, 'लीला राव दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं?' इसके विकल्प थे-

1. लोटी डोड

2. ग्लेडिस साउथवेल

3. सटन

4. किटी गॉडफ्री

हालांकि नरेशी ने इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की लेकिन असमंजस की वजह से उन्होंने खेल से छुट्टी लेने का फैसला किया. हालांकि, अगले ही पल उन्हें सही जवाब मिल गया, जो था 'ग्लेडिस साउथवेल'। जब अमिताभ बच्चन ने नरेशी से जवाब मांगा तो उन्होंने 'लॉटी डोड' का नाम लिया, जो कि गलत जवाब था।

इतनी रकम जीतकर नरेशी वापस लौटे

ऐसे में उन्हें गेम से बाहर करने का फैसला सही साबित हुआ और वह 50 लाख रुपये लेकर घर लौट आईं. सवाई माधोपुर के एंदा गांव निवासी नरेशी मीना का गांव लौटने पर किसी फिल्मी सितारे जैसा भव्य स्वागत हुआ.

नरेशी ने बताया कि जब मेरी केबीसी में पहली बार अमिताभ बच्चन से बात हुई तो उन्होंने मुझे नरेश कहकर बुलाया। मैंने उससे कहा कि यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है, ऐसा कई बार हुआ है कि लोग मुझे नरेश कहकर बुलाते हैं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को रणथंभौर आने के लिए कहा. नरेशी वर्तमान में महिला अधिकारिता विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं।गांव में लेटने के बाद नरेशी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.