Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

टोंक : लौट रही आफत की बारिश ! अब तक 675 एमएम से ज्यादा बरसात, अधिकारी बोले हम

इस मानसून सत्र में अब तक 675 एमएम से ज्यादा बरसात हो चुकी है वही आज बरसात ज्यादा है हमने पानी की निकासी के लिए 5 जगह पम्प लगा रखे है

टोंक : लौट रही आफत की बारिश ! अब तक 675 एमएम से ज्यादा बरसात, अधिकारी बोले हम

टोंक जिले में भारी बरसात का दौर शनिवार को भी जारी रहा और जिला मुख्यालय पर सुबह से जारी बरसात से लोग घरों में रहने पर मजबूर थे तो वही शहर की कई कॉलोनियो में पानी भरने से आमजन से लेकर नगर परिषद कर्मचारी ओर अधिकारियों को भी पानी की निकासी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है

ये भी पढ़िए- Tonk News: बदहाली के आंसू रो रहा पशु चिकित्सालय, सब कुछ जान विभाग भी बना है अनजान 

क्या कहना है अधिकारियों का

वही नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि इस मानसून सत्र में अब तक 675 एमएम से ज्यादा बरसात हो चुकी है वही आज बरसात ज्यादा है हमने पानी की निकासी के लिए 5 जगह पम्प लगा रखे है वही हमारी आधा दर्जन टीमें मोनेटरिंग में लगी है । टोंक जिले में शनिवार को भारी बारिश का दौर जारी रहा वह सुबह 8:00 बाद से टोंक शहर में लगभग 85 एमएम से ज्यादा बरसात हुई वही निवाई के माशी बांध पर सबसे ज्यादा 104 एमएम बरसात दर्ज की गई वही निवाई में 90 एमएम बरसात हुई दर्ज जिससे एक बार फिर से जिला मुख्यालय के चंदलाई बांध वह पक्के बंधे पर चादर चलने के साथ ही उपखंड अधिकारी निवाई सुरेश कुमार हरसोलिया के अनुसार गुन्सी तालाब के ओवरफ्लो होने की सूचना पर प्रशासन मौके पर पंहुचा वह पानी के निकासी का प्रबंध करवाया गया ताकि नहीं हो कोई जनहानि।  

नगर निगम की खुली पोल

टोंक जिला मुख्यालय पर कैलाश पूरी कॉलोनी,अम्बिका कॉलोनी, संतोष नगर,मोतीबाग कब्रिस्तान,कालिपल्टन सवाई माधोपुर रोड पर कई कॉलोनियो में जलभराव की समस्या से लोग परेशान है और इसे अतिक्रमण की वजह से बनी समस्या माना जाए या फिर नगर परिषद की मानसून पूर्व की तैयारियों ओर नालो की सफाई में लीपापोती की शहर में बरसात में लोगो को भारी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है । शनिवार को शहर में बरसता के बीच जगह जगह जलभराव के चकते नगर परिषद टोंक के अधिकारी और कार्मिक जल भराव वाले स्थान का जायजा लेने पंहुचे।