Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने जुबैर खान को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनकी निडरता ने सबको किया प्रभावित
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, पूर्व विधायक उम्मेद सिंह राठौड़ और आईएएस ललित के पवार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने दिवंगत नेता जुबैर खान के घर जाकर उनके परिवार से संवेदना व्यक्त की। इस दौरान प्रेम चंद बैरवा ने जुबैर खान की निडरता, स्पष्टता और राजनीतिक कुशलता को याद किया।
राजस्थान सरकार में डिप्टी मुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा , पूर्व विधायक उम्मेद सिंह राठौड़ ( शेरगढ़, जोधपुर ) एवं IAS ललित के पवार जी सहित कई नेता ओर अधिकारी ढाई पैडी स्थित दिवंगत नेता जुबेर खान के घर पहुंचे।
ये भी पढ़े- क्या पेपर लीक मामले में CBI करेगी जांच? किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों से हड़कंप, जानें मामला
नेताओं ने जुबेर खान को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा जी ने पूर्व विधायक उम्मेद सिंह राठौड़ एवं IAS ललित के पवार जी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत एमएलए ज़ुबैर खान के परिवार से मिलकर दुःख साझा किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने जुबैर खान को समझदार, बेबाक एवं धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति बताया और कहा कि उनकी राजनीतिक कुशलता के सभी पार्टी के नेता कायल थे।
उप मुख्यमंत्री ने जुबैर खान की तारीफ की
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने जुबैर खान को समझदार, बेबाक एवं धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति बताया और कहा कि उनकी राजनीतिक कुशलता के सभी पार्टी के नेता कायल थे। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर उनके परिवार को सांत्वना देने आए है। वे एक बेहतरीन नेता थे ओर उनकी सभी तारीफ किया करते थे ।वे निर्भीक भी थे कि उन्हें जो भी कहना होता था उसे स्पष्ट तौर पर कहते थे।उन्होंने कहा कि जुबेर ने छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत की ओर यहां तक पहुंचे।
ये नेता भी रहे मौजूद
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा , पी सी सी सचिव बलराम यादव, जिला प्रवक्ता रिपु दमन गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष बबली पंडित, साजिद खान, राम प्रकाश शर्मा, रमन सैनी, पवन खटाना, राहुल खान आदि मौजूद रहे।