कोटकासिम में 24 घंटे में दूसरा सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत
अलवर जिले के कोटकासिम में पिछले 24 घंटों में हुए दो सड़क हादसों ने पांच लोगों की जान ले ली। शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दीपावली की रात हुए एक अन्य हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। इन घटनाओं ने स्थानीय क्षेत्र में यातायात सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अलवर जिले के कोटकासिम में पिछले 24 घंटों के भीतर हुए दो सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की जान चली गई। ताजा घटना शुक्रवार को बीरनवास पुलिस चौकी के समीप घटी, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों, रामकृष्ण और धर्मेंद्र, की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दोनों हाजीपुर गांव के निवासी थे। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- दिव्या मदेरणा का जोधपुर दौरा, ग्रामीणों से साझा किए कश्मीर के अनुभव
हादसे के बाद चालक हुआ फरार
कोटकासिम थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का निरीक्षण किया और घटना स्थल का नक्शा भी तैयार कर लिया है। घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया। पुलिस चालक की खोजबीन में जुटी है और जल्द ही उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।
पहले भी हो चुका है एक्सीडेंट
यह हादसा उस समय हुआ जब कोटकासिम पहले से ही एक अन्य सड़क दुर्घटना के सदमे में था। दीपावली की रात, दो बाइकों की आपसी टक्कर में तीन युवकों की जान चली गई थी। यह हादसा तब हुआ जब एक मारुति कार अचानक उनकी दिशा में आ गई, जिसके कारण दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। इन तीनों युवक बीबीरानी से अपने गांव फतेहाबाद लौट रहे थे, लेकिन सफर उनके लिए अंतिम साबित हुआ। लगातार दूसरे दिन हुए इन हादसों ने कोटकासिम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।