Udaipur Latest News: उदयपुर केस में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर, सामने आई ये बड़ी जानकारी
उदयपुर के एक सरकारी स्कूल के छात्र पर चाकू से हमला किया गया, जिससे छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। शहर में धारा 163 लगा दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
राजस्थान के उदयपुर में सरकारी स्कूल के छात्र पर चाकू से जानलेवा हमले की घटना से पूरा प्रदेश डरा हुआ है। घायल छात्र का आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत फिलहाल स्थिर है। इस बीच मामले में बड़ा अपडेट आया है कि भजनलाल सरकार आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चला सकती है। इस बीच देर रात घायल का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उसकी हालत में कुछ सुधार है, लेकिन अभी भी ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण चिकित्सा विभाग की टीम आज छात्र का दूसरा ऑपरेशन कर सकती है। शहर में धारा 163 लागू है, इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। हमले का आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़िये - फिर सुलगा उदयपुर, कन्हैयालाल कांड के बाद फूंकी गई गाड़ियां, एक्शन मोड में जिला प्रशासन, पढ़ें पूरा अपडेट
उदयपुर में आरोपी के मकान पर चलेगा बुलडोजर
छात्र पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को शहर के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीना और शहर के विभिन्न संगठनों के लोगों ने आरोपी के मकान को बुलडोजर से गिराने करने की मांग की। इस बीच सूत्रों से खबर सामने आई है कि भजनलाल सरकार ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। यह भी कहा जा रहा है कि उदयपुर विकास प्राधिकरण आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर सकता है।