Udaipur News: पैंथर के लगातार हमलों से लोगों में डर का माहौल बरकार, आदमखोर ने किया चौथा शिकार, पढ़ें पूरी खबर
अब ग्रामीण खुद ही पैंथर को काबू करने की कोशिश करने का प्रयास कर रहे हैं। दर्जनों ग्रामीण हाथों में लाठियां लेकर जंगल में पैंथर की तलाश कर रहे हैं। इस बीच, वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए उदयपुर में और टीमें तैनात कर दी हैं।
उदयपुर में पैंथर के लगातार हमलों से लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है। शुक्रवार को एक और महिला पैंथर का शिकार बन गई। 12 दिन में पैंथर का ये चौथा शिकार है जिसका दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अगर पिछले 36 घंटों की बात करें तो इस दौरान उदयपुर के आदमखोर पैंथर ने तीन लोगों को शिकार बना चुका है।
इसे भी पढ़िये - Ajmer News: अजमेर में दिल दहलाने वाला भीषण सड़क हादसा, ऐसी टक्कर की कार के उड़े परखच्चे, पढ़ें पूरी खबर
अब ग्रामीण खुद ही पैंथर को काबू करने की कोशिश करने का प्रयास कर रहे हैं। दर्जनों ग्रामीण हाथों में लाठियां लेकर जंगल में पैंथर की तलाश कर रहे हैं। इस बीच, वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए उदयपुर में और टीमें तैनात कर दी हैं।
उदयपुर जिले में जंगली जानवर द्वारा एक के बाद लगातार 3 शिकार कर दिया गया है@ForestRajasthan@BhajanlalBjp
— NILESH DAMOR 84?✍️? (@nileshdamorrj12) September 20, 2024
उसका जिम्मेदार कौन है??
पेंथर की जल्द से जल्द पकड़ा जाये शिकार हुऐ परिवार को मुआवजा दिया जाए#हिंसक_पेंथर_गिरफ्तार_करो pic.twitter.com/NXu81Ns9zz
आदमखोर पैंथर का चौथा शिकार
उदयपुर में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं शुक्रवार को एक और महिला पैंथर का शिकार बन गई। आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ महिला को झाड़ियों में खींचकर घने जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग के अभी भी हाथ खाली
वन विभाग की टीम लगातार दूसरे दिन भी पैंथर की तलाश में जुटी हुई है लेकिन पैंथर अभी भी हाथ आने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें, गुरुवार को पैंथर ने सुबह एक किशोर और शाम को 50 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला था।