Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

‘हम भी नाचेंगे, गाएंगे वोट डालने जरूर जाएंगे‘ के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बारां। 'हम भी नाचेंगे, गाएंगे वोट डालकर आएंगे' थीम पर बुधवार को नगरकोट माताजी शाहाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकनृत्य का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह के तहत लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढानें के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

‘हम भी नाचेंगे, गाएंगे वोट डालने जरूर जाएंगे‘ के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी रामावतार गुर्जर ने मतदान की महत्ता बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत अमूल्य है सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तो देश के लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता 26 अप्रेल को मतदान से वंचित नहीं रहे। उन्होंने बताया कि स्वीप अभियान सतरंगी सप्ताह का उद्देश्य आमजन को मतदान का महत्व बताते हुए मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। विकास अधिकारी दिवाकर मीणा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के तहत सतरंगी सप्ताह का कार्यकम के तहत प्रथम दिवस को लोकनृत्य सहरिया जनजाति परिवार, ट्रांसजेण्डर अन्य आदिवासी परिवारों के साथ हम भी नाचेगे गायंगे, वोट डालकर आयेगे थीम पर कार्यकम आयोजित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने लिए तख्तियों पर स्लोगन के माध्यम से रैली निकाली गई। कार्यक्रम में स्वीप सदस्य राजेश गौतम ने मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा, सहायक विकास अधिकारी विश्वनाथ नागर, सरपंच हेमराज एवं सचिव रिछपाल सहीत अन्य मौजूद रहे। सतरंगी सप्ताह के तहत 18 अप्रेल को श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लिए म्यूजिकल बैण्ड प्ले एवं अंगुली से निशान राष्ट्र के नाम स्लोगन द्वारा उपखण्ड अटरू में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

रिपोर्ट: सुमरन मेहता