सन्यास लेते ही गिल ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, देखते रह गए रोहित
टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर थे. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान 162 रन बनाए थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों सौंपी गई और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया. वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल ने मौके का फायदा उठाया और बड़ा कारनामा करते हुए रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. लेकिन वो विराट कोहली से आगे नहीं निकल पाए.
ये भी पढ़ें - IND vs ZIM : तहस-नहस हो गई हरारे में रिकॉर्डबुक, गिल ने किया सबको 'चुप', झूम उठी सारा !
रोहित रह गए पीछे
टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर थे. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान 162 रन बनाए थे. रोहित के अलावा विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 231 रन बनाए. साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने 183 रन बनाए थे.
पहली ही सीरीज में रचा इतिहास
बतौर कप्तान गिल टीम इंडिया के लिए पहली सीरीज जीतने में कामयाब रहे. इस सीरीज में उनका बल्ला भी खूब बोला. गिल ने 5 मैचों में 42.50 की औसत और 125.92 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए. सीरीज में गिल की 2 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिलीं. इस सीरीज में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल उनके प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के लिए एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए.
T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
- 231 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2021)
- 183 रन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2019)
- 170 रन – शुभमन गिल बनाम ज़िम्बाव्बे (2024)
- 162 रन – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
- 159 रन – रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (2021)