Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

DC vs GT: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से दी करारी हार, जीत के साथ बनाए कई रिकॉर्ड्स

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने छह विकेट से जीत के साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

DC vs GT: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से दी करारी हार, जीत के साथ बनाए कई रिकॉर्ड्स
Pic Credit: Twitter

GT vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने छह विकेट से जीत के साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आईपीएल के इतिहास में शेष गेंदों के मामले में यह दिल्ली की सबसे बड़ी जीत है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कें गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों की अच्छे से खबर ली। उन्होंने मेजबानों को 89 रनों के स्कोर पर रोक दिया।

दिल्ली ने दर्ज की अभी तक की सबसे बड़ी जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद दिल्ली की टीम ने गुजरात टाइटंस को 89 रनों पर ढेर कर दिया। वहीं, 90 रन के टारगेट को दिल्ली की टीम 8.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर दिया। ये गेंदों के हिसाब से दिल्ली की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में दिल्ली ने 67 गेंद बाकी रहते जीत अपने नाम की। इससे पहले दिल्ली की टीम ने साल 2009 में एक मैच 4.5 ओवर में भी जीता था। लेकिन उस मैच में बारिश के चलते दिल्ली टीम को 6 ओवर ही बल्लेबाजी करनी थी और टीम ने  4.5 ओवर में टारगेट चेज कर दिया था। 

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज रहे जीत के हीरो 

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। गुजरात टाइटंस की पूरी टीम दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के सामने 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 17.3 ओवर नें ऑल आउट हो गई। मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इनके अलावा इशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और खलील अहमद ने भी 1-1 विकेट हासिल किया। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। वहीं, शाइ होप ने 19 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत 16 रन बनाकर नाबाद लौटे और अभिषेक पोरेल ने भी 15 रन का योगदान दिया। 

 प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली की लंबी छलांग

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस जीत का फायदा प्वॉइंट्स टेबल में भी हुआ है। वह अब 7 मैचों में 3 जीत और -0.074 के नेट रन रेट के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले वह 9वें स्थान पर थी। वहीं, गुजरात टाइटंस को इस हार के बाद एक पायदान का नुकसान हुआ है। वह छठे से 7वें नंबर पर आ रही है। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले हैं और उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।