गौतम गंभीर ने हार के बाद खिलाड़ियों से आराम छीना, दीवाली पर टीम इंडिया करेगी प्रैक्टिस!
सभी खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन के प्रैक्टिस के लिए मौजूद रहने को कहा गया है। इसमें बड़ी बात ये है कि ये दोनों प्रैक्टिस सेशन अनिवार्य हैं। टीम का कोई भी खिलाड़ी इसे छोड़ नहीं सकता है, यानि खिलाड़ियों का एक दिन का आराम छिन गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज दो हार के बाद गवां चुकी है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर इसके बाद फैंस का गुस्सा टूटा, तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को टारगेट किया। लेकिन हेड कोच ने खिलाड़ियों पर हार के बाद सख्ती की है, ऐसा बताया जा रहा है। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की हार के बाद क्या कदम उठाया है, चलिए जानते हैं....
एक नंवबर को होगा सीरीज का तीसरा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज कीवी टीम अपने नाम कर चुकी है। अब अगला मुकाबला यानी कि सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से शुरू होने वाला है। जिसमें टीम इंडिया जीतकर अपनी नाक बचाना चाहेगी। जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इससे पहले रिकवरी के लिए 2 दिनों का आराम दिया गया है। यानि 27 और 28 अक्टूबर को रेस्ट के बाद खिलाड़ी फिर से अगले मैच की तैयारी में जुट जाएंगे। इस बीच टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है।
दीवाली पर टीम करेगी प्रैक्टिस
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि सभी खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन के प्रैक्टिस के लिए मौजूद रहने को कहा गया है। इसमें बड़ी बात ये है कि ये दोनों प्रैक्टिस सेशन अनिवार्य हैं। टीम का कोई भी खिलाड़ी इसे छोड़ नहीं सकता है, यानि खिलाड़ियों का एक दिन का आराम छिन गया है। आपको बता दें, अब तक मैच से एक दिन पहले प्लेयर्स के पास नेट प्रैक्टिस छोड़ने का विकल्प होता था। ताकि, वह मुकाबले के लिए फ्रेश रह सकें। ऐसे में आमतौर पर टीम के तेज गेंदबाज और सीनियर खिलाड़ी टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन छोड़ देते थे या फिर हल्की ट्रेनिंग करते थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से जरूरी मुंबई टेस्ट से पहले गंभीर ने सख्ती बरतते हुए दोनों दिन ट्रेनिंग करना जरूरी कर दिया है।
WTC के फाइनल के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा
भारतीय क्रिकेट टीम के पुणे टेस्ट से पहले WTC के पॉइंट्स टेबल में 68.06 पर्सेंटेज पॉइंट के साथ टॉप पर बरकरार थी। लगातार दूसरी हार के बाद पर्सेंटेज पॉइंट अब घटकर 62.82 पर आ गया है। हालांकि, भारत अभी भी नंबर वन पर बना हुआ है। फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को बाकी के 6 मैचों में कम से कम 4 मैच जीतने होंगे।