Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

‘गौतम गंभीर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे’, भारत को विश्वकप जीताने वाले खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा, आप भी सुनें

भरतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर के लिए भारत को विश्वकप जीताने वाले इस प्लेयर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ज्यादा समय टीम में टिक नहीं पाएंगे.

‘गौतम गंभीर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे’, भारत को विश्वकप जीताने वाले खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा, आप भी सुनें
प्लेयर से बात करते हुए हेड कोच गौतम गंभीर

भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच बने हैं. गंभीर की कोचिंग के अंडर पहली टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर जीत का स्वाद चख लिया है. इसी बीच भारत के वर्ल्ड कप टीम के हीरो ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर टीम के साथ ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे. इस बयान के पीछे उन्होंने तीन वजह भी गिनाई है.

‘गौतम लंबे समय तक टीम में नहीं टिक पाएंगे’

टी20 वर्ल्ड कप 2007 के हीरो जोगिंदर शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर दावा किया कि गौतम टीम को तो संभाल लेंगे. लेकिन टीम के साथ लंबे समय टिक नहीं पाएंगे. उनका ये बयान सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप टीम में गौतम और जोगिंदर दोनों टीम का हिस्सा था. 


बयान की पीछे की तीन वजह भी बताई

जोगिंदर ने इंटरव्यू में दिए अपने बयान के पीछे की तीन वजहों को बताया हैं. जोगिंदर ने कहा कि  कि कई दफा गौतम गंभीर के कुछ फैसले ऐसे हो जाते हैं, जो ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आते. ऐसा इसलिए क्योंकि वो सीधी बात करते हैं. इसके बाद जोगिंदर ने दूसरी वजह बताते हुए कहा कि गंभीर किसी के पास जाने वाले नहीं हैं. चापलूसी करना उनकी आदत नहीं रही है.  तीसरी और आखिरी वजह उन्होंने बताई कि गंभीर अपना काम करने में यकीन रखते हैं और कभी ये भी नहीं चाहते कि उन्हें उसका क्रेडिट मिले.