फिल्म से कम नहीं विनेश फोगाट की लवस्टोरी, एयपोर्ट पर पार्टनर ने किया प्रपोज और फिर...
Vinesh Phogat Love Story: हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से जुड़ने वाली स्टार पहलवान विनेश फोगाट का जीवन बेहद प्रेरणादायक है। उनके कुश्ती करियर, परिवार, शादी और राजनीतिक सफ़र के बारे में जाने।
हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। जिसमें पहलवान विनेश फोगाट का भी नाम शामिल है। विनेश को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। हाल ही में पेरिस ओलंपिक के कुश्ती फाइनल से ठीक पहले उनका वजन तय सीमा से कुछ अधिक पाया गया था, जिसके कारण उन्हें अयोग्य करार दिया गया। अब विनेश अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। कई रणनीतिकार फोगाट के कांग्रेस में शामिल होना को मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं। ऐसे में इस मौके पर हम आपको विनेशन फोगाट की पर्सनल लाइप से रुबरू कराएंगे।
पहलवान फैमिली से ताल्लुक रखती विनेश फोगाट
25 अगस्त 1994 हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में जन्मी विनेश फोगाट एक रेसलर की बेटी थीं। उनके पिता राजपाल सिंह फोगाट ने एथलीट के तौर पर जीवन व्यतीत किया। विनेश के भाई का नाम हरविंदर फोगाट है, जबकि उनकी बहन प्रियंका फोगाट भी एक पहलवान हैं और उन्होंने 2016 की एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। बीता फोगाट, रितु फोगाट और संगीता फोगाट उनकी चचेरी बहनें हैं, जो कुश्ती के क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। पिता की मृत्यू के बाद ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश और उनकी बहन को बेटी जैसा प्यार दिया और कुश्ती की ट्रेनिंग दी।
दिलचस्प है विनेश फोगाट की लव लाइफ
13 दिसंबर 2018 को विनेश ने नेशनल रेसलर सोमवीर राठी से शादी की, जो हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं। राठी कई नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। दोनों का प्यार रेलवे में नौकरी के दौरान परवार चढ़ा था। हालांकि, कांग्रसे ज्वाइन करने से ठीक पहले फोगाट ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। रेलवे में नौकरी करते वक्त दोनों दोस्त थे लेकिन धीरे-धीरे मुलाकात का सिलसिला बढ़ा और ये प्यार में बदल गया।
एयपोर्ट पर हुई विनेश फोगाट की सगाई
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की लव स्टोरी फिल्म से कम नहीं है। जब चैपिंयनशिप जीतकर विनेश भारत आईं थीं। तब सोमवीर ने उन्हें एयरपोर्ट पर शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। वहीं दोनों ने 2018 मे सात फेरे लिए थे। विनेश ने अपनी शादी में आठवां फेरा भी लिया ता जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ से प्रेरित था। वहीं सोमवीर राठी भी पेशे से इंटरनेशनल पहलवान रहे हैं जो 2 बार नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।