ICC Test Ranking: पंत, विराट और रोहित का लगा झटका, भारतीय गेंदबाजों ने बनाई TOP-10 में जगह!
ICC Test Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रोहित शर्मा, विराट कोहली को झटका लगा है। ऋषभ पंत 5वें पायदान से 6 पायदान पर खिसक गए हैं। 8 पायदान फिसलकर विराट कोहली अब 22वें नंबर पर, रोहित शर्मा को 2 पायदान का नुकसान झेलते हुए 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ICC Test Ranking: न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज हारने के बाद सिर्फ टीम इंडिया का ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों का भी काफी नुकसान हुआ है। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, विराट कोहली और रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लगा है, तो कुछ भारतीय खिलाड़ियों को फायदा भी हुआ है। जानिए क्या है अपडेट लिस्ट....
पंत, विराट और रोहित को हुआ रैंकिग में नुकसान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रोहित शर्मा, विराट कोहली को झटका लगा है। ऋषभ पंत 5वें पायदान से 6 पायदान पर खिसक गए हैं। 8 पायदान फिसलकर विराट कोहली अब 22वें नंबर पर, रोहित शर्मा को 2 पायदान का नुकसान झेलते हुए 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
दूसरी तरफ शुभमन गिल 4 पायदान चढ़कर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं बुमराह नंबर 2 तो अश्विन एक स्थान फिसलकर 5वें नंबर पर आ गए हैं। जडेजा 2 पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस तरह टॉप 10 में भारत के तीन गेंदबाज आ गए हैं। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों में बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी मौजूद हैं जो एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, टीम साथी वॉशिंगटन सुंदर टेस्ट गेंदबाजों में सात पायदान के लाभ से 46वें स्थान पर पहुंच गए।
कीवी खिलाड़ियों को मिला फायदा
न्यूजीलैंड ने मुंबई में 25 रनों की करीबी जीत हासिल की और सीरीज भी अपने नाम कर ली। जिसके बाद टीम को भी फायदा हुआ और खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ। कीवी प्लेयर डेरिल मिचेल को फायदा हुआ। मिचेल आठ पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 82 रनों की पारी खेली, जिससे वह टीम के साथी केन विलियमसन (दूसरे स्थान) के साथ शामिल हो गए जो न्यूजीलैंड के शीर्ष 10 में मौजूद एकमात्र खिलाड़ी थे।