Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

'कीवियों' से लड़कर मिली भारत को हार, WTC में हो गया तगड़ा नुकसान, सामने आया Team India के आगे का प्लान

कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया को नुकसान झेलना पड़ा है। सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम 74.24 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर थी। लेकिन इस हार के बाद उसे भारी झटका लगा है। अब उसका जीत प्रतिशत 68.06 हो गया है।

'कीवियों' से लड़कर मिली भारत को हार, WTC में हो गया तगड़ा नुकसान, सामने आया Team India के आगे का प्लान

Ind Vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच हार चुकी है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के साथ कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़े हैं। लेकिन एक असर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप पर भी पड़ा है। जिसमें टीम इंडिया की रैकिंग को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्या है पूरा समीकरण चलिए आपको बताते हैं...

WTC की प्वॉइंट्स टेबल में हुआ नुकसान

कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया को नुकसान झेलना पड़ा है। सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम 74.24 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर थी। लेकिन इस हार के बाद उसे भारी झटका लगा है। अब उसका जीत प्रतिशत 68.06 हो गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह तीसरा राउंड है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र में टीम इंडिया ने अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 8 मैचों में जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इसके अलावा 62.50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया विराजमान है।

ये भी पढ़ें IND Vs NZ: 36 साल का टूटा रिकॉर्ड, 8 विकेट से मिली हार, जानिए फिर भी क्यों Rohit Sharma बोले 'गर्व है'

फाइनल के लिए टीम इंडिया को कितनी जीत चाहिए

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के अब 7 मुकाबले बाकी हैं। इनमें से दो मैच उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं। वहीं, 5 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऐसे में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो कम से कम 5 मैच जीतने होंगे। इसके अलावा 4 मैच जीतने की स्थिति में भारत को अन्य किसी टीम की जीत या हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है, यानी टीम इंडिया के लिए अब फाइनल का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है।