Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Team India Win Records: टीम इंडिया ने सबसे ज्‍यादा घरेलू सीरीज जीत रचा इतिहास, Kanpur Test में तोड़े 9 महारिकॉर्ड

Team India Win Records: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद अपना दबदबा बरकरार रखा है। अब पूरे 4306 दिन हो चुके हैं, जबसे टीम इंडिया अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले दिसंबर 2012 में भारत को आखिरी बार इंग्लैंड के हाथों अपने घर में सीरीज हार का सामना करना पड़ा था।

Team India Win Records: टीम इंडिया ने सबसे ज्‍यादा घरेलू सीरीज जीत रचा इतिहास, Kanpur Test में तोड़े 9 महारिकॉर्ड

Team India Win Records: कानपुर टेस्ट में 7 विकेट से जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर बरकरार है और अपनी स्थिती को और भी मजबूत कर चुकी है। बारिश के खलल के बाद भी टीम को कोई खास फर्क नहीं पड़ा और टीम इंडिया ने करीब ढाई दिन में बांग्लादेश को हराकर जीत हासिल कर ली और सीरीज फहज कर ली। यशस्वी जायसवाल जीत के हीरो रहे, तो रविचंद्रन अश्विन ने प्लेयर ऑफ द सीरीज की खिताब जीता। लेकिन इसी के साथ ही टीम इंडिया ने रिकॉर्ड भी तोड दिए हैं। तो चलिए कानपुर टेस्ट में जीत के बाद रिकॉर्ड्स की झड़ी की बात करते हैं....

नहीं खेला भी एक भी मेडल ओवर

भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 34.4 ओवर में 285 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दी थी। जिसके बाद सिर्फ 17.2 ओवर में भारतीय टीम ने ये लक्ष्य भी हासिल कर लिया। यानि टीम इंडिया ने सिर्फ 312 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में दर्ज की गई जीत में से एक है। टीम इंडिया ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 रन प्रति ओवर से ज्यादा के रनरेट के साथ बल्लेबाजी की, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज बैटिंग का नया रिकॉर्ड भी है। इस पूरे मैच में टीम इंडिया ने एक भी ओवर मेडन नहीं जाने दिया। टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बारी ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने एक मैच में कोई भी मेडन ओवर नहीं खेला। इससे पहले 1939 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बिना कोई मेडन खेले टेस्ट जीता था।

ये भी पढ़ें अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज में Yashasvi Jaiswal ने सेट किया रिकॉर्ड, WTC 2023-25 में ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें

4306 दिन के साथ दबदबा बरकरार

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद अपना दबदबा बरकरार रखा है। अब पूरे 4306 दिन हो चुके हैं, जबसे टीम इंडिया अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले दिसंबर 2012 में भारत को आखिरी बार इंग्लैंड के हाथों अपने घर में सीरीज हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने सीरीज हारना तो दूर, कोई सीरीज ड्रॉ भी नहीं खेली है। साल 2013 से भारत ने घर पर 18 टेस्ट सीरीज खेली हैं और हर सीरीज जीती है।

अश्विन का महारिकॉर्ड

टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले रविचंद्रन अश्विन मुथैया मुरलीधरन के साथ नंबर वन प्लेयर बन गए हैं। टेस्ट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार मुथैया मुरलीधरन ( 11), रविचंद्रन अश्विन (11 ) बार अपने नाम किया है।

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

यशस्‍वी जायसवाल के अब 2024 में टेस्ट में 929 रन हो गए हैं, जो किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। वह 23 साल की उम्र से पहले इस प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने सुनील गावस्कर (1971 में) के 918 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें Ind Vs Ban: कानपुर टेस्ट में Team India की दमदार जीत, ढाई दिन में किया बांग्लादेश टीम ढेर, हो गया क्लीन स्वीप

एक पारी में सबसे तेज रन

कानपुर टेस्‍ट के चौथे दिन भारत ने टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। भारत एक ही पारी में सबसे तेज 50, 100, 150, 200  और 250 रन बनाने के सभी रिकॉर्डों को ध्‍वस्‍त कर दिया।

टेस्ट में सबसे ज़्यादा जीत

414 – ऑस्ट्रेलिया

397 – इंग्लैंड

183 – वेस्टइंडीज

180 – भारत

179 – दक्षिण अफ़्रीका

किसी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा रन-रेट एक टेस्ट में (दोनों पारियों को मिलाकर)

7.36 – भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

6.80 – दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005

6.73 – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022

भारत में टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन-रेट

4.39 – भारत बनाम बांग्‍लादेश, कानपुर, 2024

4.13 – भारत बनाम श्रीलंका, चेन्नई, 1982

4.12 – भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, राजकोट, 2018

टेस्ट की दोनों पारियों में स्‍ट्राइक रेट 50 से ज़्यादा स्कोर (भारत)

55(46) और 55(55) – वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्‍टइंडीज, दिल्ली, 2011

72(51) और 51(45) – यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024