भारत आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, इंडिया में खेला जाएगा एशिया कप 2025 लेकिन रोहित-विराट नहीं होंगे टीम का हिस्सा
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की अगुवाई भारत करेगा। वहीं, इसके बाद एशिया कप 2027 की मेजबानी बांग्लादेश करेगा,जोकि टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले पिछले साल श्रीलंका की सरजमीं पर एशिया कप खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर टाइटल जीता।
एशिया कप 2025 भारत में खेला जाना तय किया गया है। पिछली बार श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन हुआ था, जिसे रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। लेकिन अब इस बार जब देश में एशिया कप का आयोजन होगा, तब रोहित शर्मा इसे नहीं खेल पाएंगे। वैसे आपको बता दें, अगला एशिया कप साल 2027 में बांग्लादेश में आयोजित होगा।
भारत में खेला जाएगा एशिया कप 2025
आईईओआई डॉक्यूमेंट के मुताबिक, एशिया कप 2025 की अगुवाई भारत करेगा। वहीं, इसके बाद एशिया कप 2027 की मेजबानी बांग्लादेश करेगा,जोकि टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले पिछले साल श्रीलंका की सरजमीं पर एशिया कप खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर टाइटल जीता।
ये भी पढ़े पेरिस ओलंपिक में लगाया ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा, विरोधी से नहीं मिलाया हाथ, अब खिलाड़ी हुआ बाहर
जानिए क्यों रोहित नहीं करेंगे कप्तानी?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा। इसलिए एशिया कप 2025 को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना तय किया गया है। ताकि पार्टिसिपेट कर रही सभी टीमें अपनी तैयारी को बेहतर कर लें। उसके बाद साउथ अफ्रीकी में वनडे वर्ल्ड कप 2027 होगा, इसलिए एशिया कप 2027 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। अब जब एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में होगा, तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा नहीं होगें, क्योंकि इन खिलाड़ियों ने टी-20 फॉर्मेट से संयास ले लिया है।
एशिया कप के इतिहास को देखें, तो अब तक की सबसे कामयाब टीम भारतीय टीम रही है। भारतीय टीम ने 8 बार एशिया कप, जिसमें 7 बार वनडे और 1 बार टी20 फॉर्मेट शामिल है, अपने नाम किया है। इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता है।