Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

धनश्री के 'प्यार' में छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब इस टीम से खेलने का लिया फैसला!

नॉर्थम्पटनशायर आठ टीमों की काउंटी डिवीजन 2 तालिका में सात ड्रॉ और दो हार के साथ सातवें स्थान पर है। वनडे कप में भी क्लब एक जीत और छह हार के साथ तालिका में 8वें स्थान पर है।

धनश्री के 'प्यार' में छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब इस टीम से खेलने का लिया फैसला!

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल 'काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू' के पांच मैच और वनडे कप के फाइनल मैच खेलने के लिए नॉर्थम्पटनशायर से जुड़ गए हैं। चहल ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों प्रारूपों में 217 विकेट लिए। उन्होंने अभी तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। बता दें कि वह करीब 1 साल से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं।

इसे भी पढ़िये - कौन है राहुल नवीन जिनके हाथों में ईडी की कमान, जानें कितना होगा इनका कार्यकाल, पढ़े इस रिपोर्ट में

नॉर्थम्पटनशायर ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी

नॉर्थम्पटनशायर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि भारत के टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाने वाले चहल टीम से जुड़ेंगे और कैंटरबरी में केंट के खिलाफ मैच खेलेंगे। एक बयान में कहा गया, "नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब को यह बताते हुए खुशी है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल केंट में होने वाले फाइनल वनडे मैच और काउंटी चैंपियनशिप के बचे हुए 5 मैचों के लिए क्लब से जुड़ेंगे।"

नॉर्थम्पटनशायर आठ टीमों की काउंटी डिवीजन 2 तालिका में सात ड्रॉ और दो हार के साथ सातवें स्थान पर है। वनडे कप में भी क्लब एक जीत और छह हार के साथ तालिका में 8वें स्थान पर है।

 वहीं चहल ने भारत के लिए अब तक कुल 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान चहल ने 121 और 96 विकेट लिए हैं।