Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

स्वप्निल का सपना हुआ साकार, मेडल जीतने के बाद तुरंत बन गए मालामाल, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

Swapnil Kusale won bronze medal in Paris Olympics 2024:पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए ऐतिहासिक कामयाबी हासिल करने वाले निशानेबाज स्वप्निल ने देश का मान बढ़ाया है। ओलंपिक खेल के छठें दिन भारत को उनसे पदक की उम्मीद थी और स्वप्निल ने देश की उम्मीदों पर खरे उतरे।

स्वप्निल का सपना हुआ साकार, मेडल जीतने के बाद तुरंत बन गए मालामाल, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

Swapnil Kusale won bronze medal in Paris Olympics 2024: भारत ने इस बार के ओलंपिक में अब तक तीन मेडल हासिल किए हैं और तीनों ही निशानेबाजी से मिले। पेरिस ओलंपिक में छठे दिन भारत के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता और देश का मान बढ़ा दिया। बता दें कि 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में उन्होंने यह मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

महाराष्ट्र सरकार ने की इनाम की घोषणा

भारत के निशानेबाज स्वप्निल की कामयाबी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्हें इनाम दिए जाने की घोषणा की। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देगी।

CM ने स्वप्निल को वीडियो कॉल पर दी बधाई

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वप्निल कुसाले के मेडल जीतने के बाद उनके माता-पिता और कोच से बात की। साथ ही भारतीय निशानेबाज को पदक जीतने पर वीडियो कॉल करके बधाई दी। सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “स्वप्निल कुसाले के लिए महाराष्ट्र सरकार 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित करती है। पेरिस से ओलंपिक के बाद लौटने पर उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा।”

रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ स्वप्निल का नाम

आपको बता दें कि निशानेबाज स्वप्निल कुसाले किसी भी सिंगल्स इवेंट में महाराष्ट्र के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 1952 के ओलंपिक में खशाबा दादासाहेब ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता था। अब 2024 पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में भारत को कांस्य पदक दिलाया है।