Team India से हार से मुश्किल में गौतम गंभीर, BCCI ने दागे सवाल, कोचिंग पर मंडराया खतरा !
न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार के बाद कोच गौतम गंभीर पर दबाव बढ़ा। जानिए क्या हैं टीम इंडिया की हार के कारण और आगे क्या होगा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की अगवाई में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 0-3 से हारने के बाद फैंस से लेकर बड़े-बड़े क्रिकेटर आलोचना कर रहे हैं। बता दे, यह पहली बार है जब भारतीय टीम को अपने ही होम ग्राउंड में तीन या फिर उससे ज्यादा मैचों में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वहीं 24 साल बाद टीम इंडिया अपने घर में कोई सीरीज हारी है। इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को हराया था। एक तरफ टीम इंडिया की हार पर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर बीएफ सवालों के घेरे में आ गए हैं। उन्होंने 4 महीने पहले ही हेड कोच की कमान संभाली थी। इस शिकस्त ने उन पर भारी दबाव भी डाल दिया है।
गौतम गंभीर की स्थिति हुई 'गंभीर'
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए सलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल होने की अनुमति दी थी। हालांकि अब टीम इंडिया के हार के बाद चीजें अच्छी नहीं हो रही हैं। ऐसे में आने वाले समय में क्या होगा यह तो वक्त बताएगा। जब से गंभीर टीम इंडिया के कोच बने हैं। उसके बाद भारत 27 साल में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हार गई और फिर न्यूजीलैंड ने भारत को तीन जीरो से हरा दिया। सबसे बड़ा सवाल यही है मुंबई में टर्निंग पिच पर खेलने की क्या आवश्यकता थी और क्यों पिछले कुछ सालों में टॉप ऑर्डर अच्छी-अच्छी स्पिन के सामने हमेशा धराशाई होता दिखाई दिया।
गौतम गंभीर की रणनीति पर भी उठे सवाल
इसी तरह फैंस लगातार गौतम गंभीर के एक तरीके से खेलने की रणनीति पर भी सवाल उठा रहे हैं। मुंबई टेस्ट में मोहम्मद सिराज को नाइट वॉचमैन की तरह उतारा गया था और पहली पारी में सरफराज खान को नंबर 8 पर भेजा गया था जो फैंस के गले से नीचे नहीं उतर रहा है। लगातार मैच में मिल रही हर के बाद अब गौतम गंभीर की कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। वही कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो उनकी कोचिंग भी जा सकती है बरहाल ये केवल एक अनुमान है। ऐसे में अभी की नजरें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भी निर्भर होगी। जहां गौतम गंभीर को कोचिंग और टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है।