Ind Vs NZ: जिस पिच पर फिसड्डी साबित हुई टीम इंडिया की बैटिंग, कीवी टीम ने उसी पिच पर बनाया कीर्तिमान!
Ind Vs NZ: टीम इंडिया पुणे टेस्ट मैच में बैटिंग की तरफ से कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। पहली पारी में स्पिन खिलाड़ियों द्वारा किए शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया सीरीज बराबर कर लेगी, ये माना जा रहा था। लेकिन दूसरी पारी में भी भारतीय बैटिंग लाइनअप कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
Ind Vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट को 113 रनों से गवाने के बाद सीरीज गवां चुकी है। वहीं इस तीन सीरीज के दोनों शुरुआती मैच जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने 68 साल में पहली बार भारत की जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। भारतीय लाइनअप में बैटिंग डिपार्टमेंट बीते दोनों टेस्ट मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
पुणे टेस्ट में हार के साथ टूटा 68 साल का रिकॉर्ड
टीम इंडिया पुणे टेस्ट मैच में बैटिंग की तरफ से कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। पहली पारी में स्पिन खिलाड़ियों द्वारा किए शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया सीरीज बराबर कर लेगी, ये माना जा रहा था। लेकिन दूसरी पारी में भी भारतीय बैटिंग लाइनअप कुछ खास कमाल नहीं कर सका। पहली पारी में जहां टीम इंडिया 156 पर सिमट गई थी, तो दूसरी पारी में टीम सिर्फ 246 रन ही बना सकी। जिसके बाद 68 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कीवी टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है।
इंडियन बैटिंग पिच पर रनों के लिए तरसी
पुणे की पिच पर न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज को पिच पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी होती हुई नहीं दिखी, जबकि इससे पहले स्टार सुसज्जित बल्लेबाजी लाइन अप इस सीरीज में दूसरी बार चरमरा गया। पिछले टेस्ट में बेंगलुरु में ही घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम 46 रन पर सिमट गई और उसे अपने ही मैदान पर न्यूजीलैंड से 36 साल में हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट इतिहास
A tough loss for #TeamIndia in Pune.
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PlU9iJpGih
दोनों टीमों के टेस्ट इतिहास पर नजर डाले, तो कीवी टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, तब उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज के तीन मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम 1965 में भारत आई और इस बार भी उसे एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला। तब भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया था। 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे। फिर 4 साल बाद यानी 1969 में एक बार कीवी टीम ने भारत का दौरा किया और इस बार भारतीय जमीन पर उसने पहला टेस्ट जीता। इस बार न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी. एक मैच इस बार भी ड्रॉ रहा था।
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड
कुल सीरीज: 13
भारत जीता: 10
न्यूजीलैंड जीता: 01
ड्रॉ: 2
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 24
भारत जीता: 12
न्यूजीलैंड जीता: 8
ड्रॉ: 4
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 38
भारत जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 4
ड्रॉ: 17
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 64
भारत जीता: 22
न्यूजीलैंड जीता: 15
ड्रॉ: 27