Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कावंड यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, इन रास्तों पर डॉग स्क्वाड और ड्रोन की होगी तैनाती

Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में कावंड यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट हैं। गौतम बुद्ध नगर जिले में कांवड़ यात्रा के शुरू से अंत तक धारा 163 लागू कर दी गई है।

कावंड यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, इन रास्तों पर डॉग स्क्वाड और ड्रोन की होगी तैनाती

Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में कावंड यात्रा को लेकर योगी सरकार अलर्ट है। 22 जुलाई से दो अगस्त तक गौतम बुद्ध नगर जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है।कांवड़ियों को मंदिर तक जाने के लिए ‘डेडीकेटेड रूट’ बनाया जाएगा और इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि आम लोगों को भी कोई परेशानी ना हो।

कावंडिया मार्ग पर बनेगा ‘डेडीकेटेड रूट’

जानकारी के मुताबित आपको बता दें कि यात्रा के दौरान एंबुलेंस, टेक्निकल इक्विपमेंट लैस गाड़ियां मौजूद रहेंगी। कांवड़ियों को मंदिर तक जाने के लिए ‘डेडीकेटेड रूट’ बनाया जाएगा और इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि आम लोगों को भी कोई परेशानी ना हो। पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस संयुक्त रूप से एक दूसरे से परस्पर सामंजस्य बनाकर कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रयासरत है।

कई सड़कों पर रूट डायवर्जन लागू

कांवड़ यात्रा को देखते हुए कई सड़कों पर रूट डायवर्जन को लागू किया गया है। रूट डायवर्जन रविवार रात 12 बजे से लागू होगा और 5 अगस्त तक जारी रहेगा. भारी वाहनों के साथ-साथ कांवड़ के रास्ते में छोटी गाड़ियों के चलने पर भी रोक रहेगी, जो 26 जुलाई से लागू हो जाएगी। वहीं हरिद्वार सोमवार से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की कड़ी निगरानी के लिए यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।