Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Agra News: कोलकाता के बाद 'ताजनगरी' में डॉक्टर संग 'कांड', दरिंदों ने नर्स के कपड़े फाड़े, बाल-बाल बची ऐसे जान

जिला अस्पताल की एक स्टाफ नर्स और महिला कर्मचारी को एक मरीज के परिजनों और तीमारदारों ने पकड़ लिया। पहले नर्स से बदसलूकी और मारपीट की गई और फिर महिला कर्मचारी के कपड़े फाड़ दिए गए और उसे घसीटकर ले जाने की कोशिश की गई।

Agra News: कोलकाता के बाद 'ताजनगरी' में डॉक्टर संग 'कांड', दरिंदों ने नर्स के कपड़े फाड़े, बाल-बाल बची ऐसे जान

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में कोलकाता जैसी ही एक वारदात होते-होते टल गई। आगरा के जिला अस्पताल से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को हिलाकर रख दिया है। आरोप है कि जिला अस्पताल की एक स्टाफ नर्स और महिला कर्मचारी को एक मरीज के परिजनों और तीमारदारों ने पकड़ लिया। पहले नर्स से बदसलूकी और मारपीट की गई और फिर महिला कर्मचारी के कपड़े फाड़ दिए गए और उसे घसीटकर ले जाने की कोशिश की गई।

इसे भी पढ़िये - साबरमती ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री का पोस्ट- ट्रैक पर रखी वस्तु से टकराई ट्रेन , IB और पुलिस मामले की कर रही है जांच

बाल-बाल बची कोलकाता जैसी वारदात

मरीज के परिजनों और तीमारदारों ने जब पीड़ित को पकड़ा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर बाकी स्टाफ मौके पर पहुंचा। इसके बाद नर्स और महिला स्टाफ की जान बच सकी। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि अगर बाकी स्टाफ समय रहते मौके पर नहीं पहुंचता तो कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज जैसी घटना आगरा जिला अस्पताल में भी हो सकती थी। घटना के विरोध में जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और स्वास्थ्य कर्मी अपना काम छोड़कर हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मियों ने फिलहाल अपनी हड़ताल वापस ले ली है।

महिला स्टाफ ने बताई रोंगटे खड़े करने वाली आपबीती

घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी रामवती ने आपबीती बताते हुए कहा कि मरीज के तीमारदारों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि आगरा जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में एक महिला मरीज के पास बैठे तीमारदारों में पुरुष भी शामिल थे। रात करीब 11 बजे जब उन्हें जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने जिला अस्पताल की महिला कर्मचारियों पर दो बार हमला किया। पहली बार उन्होंने हंगामा करते हुए उनके साथ मारपीट की। इसके बाद वे अपने साथियों के साथ आ गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने महिला कर्मचारियों के कपड़े फाड़ दिए और फिर उन्हें घसीटकर ले जाने लगे।

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी

आपको बता दें कि 8-9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का शव मिला था। इस घटना के बाद देशभर में लोग गुस्से में हैं। इसके बाद देशभर में डॉक्टर हड़ताल और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।