Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बरहाइच में बवाल, CM योगी ने संभाली कमान, आज करेंगे मृतक के परिजनों से मुलाकात

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा, राम गोपाल मिश्रा की मौत से माहौल तनावपूर्ण। इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम योगी करेंगे मृतक के परिवार से मुलाकात।

बरहाइच में बवाल, CM योगी ने संभाली कमान, आज करेंगे मृतक के परिजनों से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसजर्न के दौरान बवाल हो गया। पथराव-फायरिंग की घटना में रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई । इस घटना से हिंदू पक्ष में रोष है। बीते दिन लोग सड़कों पर उतर आये थे और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया था। तनाव को देखते हुए 16 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं। वहीं, मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मृतक के परिवारवालों से मुलाकात करेंगे। 

ये भी पढ़ें- सुधरने का नाम नहीं ले रहे हालात, बहराइच में फिर बवाल!

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती 

गौरतलब है, मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंदू युवक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण है। यहां पर कोई अप्रिय घटना फिर से हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं, आरोपी सलमान की तलाश में यूपी एसटीएफ लगी हुई है। साथ ही घटनास्थल पर PAC-RPF की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं। युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद से दिनभर जिले में स्थानीयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। माहौल इतना बिगड़ गया कि उपद्रवियों ने कई घरों, अस्पताल और हीरो होंडा एजेंसी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। 

आखिर क्या है पूरा मामला ?

बता दें, पूरा मामला बहराइच की महसी तहसील के अंतर्गत आने वाले महाराजगंज बाजार का है। जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान भारी बवाल हो गया, गोलीबारी में 22 वर्षीय युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई,जबकि कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है जब मूर्ति विसर्जन जुलूस रेहुआ मंसूर गांव पहुंचा तभी अन्य समुदाय के लोगों ने डीजे बजाने पर आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और राम गोपाल मिश्रा गोली लगने से घायल हो गया,अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जैसे ही युवक की मौत की खबर जिले में फैली तनाव बढ़ता गया। माहौल को देखते हुए कई स्थानों पर जुलूस पर रोक लगा दी गई। वहीं, इस मामले में सीएम योगी खुद निगरानी कर रहे हैं। अभी तक लापरवाही बरतने पर हरदी थाना अध्यक्ष और महसी चौकी इंचार्ज पर संस्पेंशन की गाज गिर चुकी है।