Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Explainer : एक मांग और 11 महिलाओं का काम तमाम, कौन है वो साइको किलर, जिसने 'झुमकानगरी' में बीवी के चक्कर में उजाड़े 11 घर

अगर बरेली के साइको किलर की बात करें । इसके कारनामों को सुन कर अच्छे अच्छों की रूह कांप जाए। ऐसा दरिंदा जिसकी दहशत करीब दो साल में 90 गांवों में फैल गई। 

Explainer : एक मांग और 11 महिलाओं का काम तमाम, कौन है वो साइको किलर, जिसने 'झुमकानगरी' में बीवी के चक्कर में उजाड़े 11 घर

इसे आदमखोर कहें या खूनी दरिंदा या जहनी मरीज़...शायद ये शब्द भी कम पड़ जाएं अगर बरेली के साइको किलर की बात करें । इसके कारनामों को सुन कर अच्छे अच्छों की रूह कांप जाए। ऐसा दरिंदा जिसकी दहशत करीब दो साल में 90 गांवों में फैल गई। वह महिलाओं से नफरत करता था क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी उसकी एक सौतेली मा थी जिसके साथ वह लगभग हर रोज़ लड़ता था, वह मासूम दिखता था लेकिन उसके दिल में इतनी नफरत थी जिसकी कोई सीमा नहीं थीउसकी पत्नी दूसरे घर चली गई थी ,लेकिन हत्यारे को खाना बहुत पसंद था जब वह किसी रिश्तेदार के घर जाता तो दिन में एक जगह खाना खाता और रात में कहीं और

 

एक ही पैटर्न से करता हत्या

महिलाओं से बात करने में उसे कोई झिझक नहीं थी वह पैदल ही इलाकों में घूमता था लेकिन मुख्य सड़क पर आने से डरता था ज्यादातर खेतों में घूमता था और दिन में महिलाओं का शिकार करता था, सेक्स के लिए कहता था और मना करने पर महिलाओँ को मार देता था और निशानी के तौर पर उनके शरीर से गहने निकाल लेता था। यह वही सीरियल किलर है जिसके डर से महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थीं। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। 

पत्नी छोड़ गई तो महिलाओं से लिया बदला

इस साइको किलर का नाम कुलदीप गंगवार है। जब उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई तो उसने महिलाओं से ऐसा बदला लिया कि उसने 14 महीनों तक गांवों में 11 महिलाओं की हत्या कर दी। दहशत इतनी फैल गई कि महिलाएं घर से बाहर निकलने में भी डरने लगीं। गौर करने की बात यह की सभी महिलाओं की हत्या एक ही तरीके से की गईं थीं। उसकी दहशत 90 से ज्यादा गांवों में फैल चुकी थी।पुलिस इसकी फिराक में लंबे समय से थी। हाल ही में पुलिस विभाग की ओर से इसके तीन स्केच भी जारी किए गए। जिसके बाद अब पुलिस ने इस धर दबोचा है।

 

हत्याओं के पीछे की क्या है मिस्ट्री ?

गिरफ्तारी के बाद कुलदीप गंगवार ने अपने गुनाहों को कबूल किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलदीप बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज समुआ का निवासी है। कुलदीप की हरकतों की वजह से पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद उसका दिमाग ऐसा घूमा कि उसने महिलाओं की हत्या करना शुरू कर दिया। उसने सालभर के भीतर 11 महिलाओं की हत्या कर डाली थी। लेकिन पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपी ने 6 महिलाओं के कत्ल की वारदातों को कबूला है। हालांकि एसएसपी अनुराग आर्या का कहना है कि हत्याएं और भी हैं इस मामले में कातिल से पूछताछ की जाएगी।

दावा है कि दस साल पहले कुलदीप की शादी भानपुर गांव निवासी लौंगश्री से हुई। उसकी हरकतों से परेशान लौंगश्री ने दूसरी शादी कर ली। बताते हैं कि तभी से वो महिलाओं से नफरत करने लगा। उसकी बुआ का घर शाही के सब्जीपुर खाता गांव में है। यहां वो आता जाता था। पुलिस के मुताबिक कुलदीप ने ही महिलाओं से नफरत की वजह से उनकी सिलसिलेवार तरीके से हत्या की। काफी जांच पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कई टीमों ने उसे घटनास्थलों पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन किया है।

2023 से घटनाओं की शुरूआत

1 जुलाई 2023 को बरेली के आनंदपुर गांव में महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। क़ातिल ने करीब 55 साल की प्रेमवती की जान उसी की साड़ी की पल्लू से गला घोंट कर ली थी। जांच तो इस मामले में पुलिस ने शुरू की, लेकिन उसे क़ातिल का कोई सुराग नहीं मिला क्योंकि शातिराना अंदाज में कातिल ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद अगले पांच महीनों में रह-रह कर कुछ इसी तरह बरेली के अलग-अलग गांवों में महिलाओं की हत्या होती रहीं और गिनती 6 तक पहुंच गई।

गौर करने वाली ये रही की सभी मामलों में क़ातिल ने 50 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को ही अपना निशाना बनाया और सभी मामलों में क़त्ल का हथियार महिलाओं की साड़ी का पल्लू या फिर उनका दुपट्टा रहा। बरेली पुलिस जांच करती रही, अफसरों के तबादले होते रहे, लेकिन अभी तक कातिल का पता नहीं लग सका। जिन महिलाओं का क़त्ल हुआ, उनके घर वाले इंसाफ के लिए भटकते रहे, लेकिन पुलिस थानों में क़त्ल के उन मामलों की फाइल धूल फांकती रही। लेकिन फिर से एक बार पुलिस को सीरियल किलर ने चुनौती दी क्योंकि चंद महीनों बाद फिर से बरेली के एक गांव में हत्या वैसे ही हुई जैसे पहले हुई थी । इस बार क़ातिल ने 45 साल की एक महिला की जान उसी की साड़ी के पल्लू से गला घोंट कर ले ली।

कब- कब हुईं वारदातें ?

1 जुलाई 2023- आनंदपुर गांव में  प्रेमवती की हत्या

21 जुलाई 2023 - गांव कुलचा में  धनवती की हत्या

1 नवंबर 2023 - शीशगढ़ में 6 महमूदा की हत्या

9 नवंबर 2023- खानपुर गांव मे ओमवती की हत्या 

20 नवंबर 2023 - खुरसैनी में दुलारो देवी की हत्या 

26 नवंबर 2023 -  जगदीशपुर गांव में  उर्मिला देवी की हत्या

2 जुलाई 2024 -गांव बुझिया जागीर में अनिता की हत्या

 

घटनाओं पर अगर नजर डालें तो बरेली के ग्रामीण इलाके के दो थाना इलाकों मीरगंज सर्किल के शाही और शीशगढ़ में ही सारी की सारी वारदातों को अंजाम दिया गया। अब तक आई खबरों की मानें तो इस बात का खुलासा हुआ है कि किसी भी मामले में महिलाओं के साथ रेप-छेड़छाड़ के सबूत नहीं मिले।

क़त्ल के ज्यादातर मामले खेतों में या उसके आस-पास के हैं और सभी के सभी मामलों में महिलाओं के घरवालों ने किसी दुश्मनी से इनकार किया है। ऐसे में सवाल पुलिस की कार्यशैली पर भी उठे। आखिर कुलदीप से मिल गया और उसने हत्या की वारदातों को कबूल किया है।

हाल ही में तैयार किया गया था स्केच

बता दें 6 अगस्त को ही पुलिस ने सीरियल किलर का स्केच तैयार करवाया था। डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने सीरियल किलर के स्केच बना कर तलाश शुरू की जिसको लेकर अब सफलता मिली है।

एसएसपी अनुराग आर्या ने बताई रणनीति

SSP अनुराग आर्या ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और कहा कि हत्याओं के खुलासे के लिए वॉर रुम बनवाया गया और इसे 'ऑपरेशन तलाश' नाम दिया गया । 22 टीमों का गठन किया गया।  1500 CCTV लगवाए गए, ये कैमरे 25 किलोमीटर में करीब 600 नए कैमरे लगे ।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र भेजकर सीरियल किलर को लेकर स्टडी होगी। मामले में 1.5 लाख मोबाइल नंबरों का डाटा लेकर सर्विलांस की मदद ली गई और किसानों के रूप में पुलिस को लगाया गया जिनके शरीर पर बॉडी बॉर्न कैमर लगे हुए थे। खुफिया कैमरों के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे तो भेज दिया है लेकिन जिन महिलाओं का इसने कत्ल किया उनके घर में आज भी मातम छाया हुआ है