Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बांके बिहारी के दरबार पहुंची ईशा-अहाना देओल, मां हेमा मालिनी के लिए किया चुनाव प्रचार

देश में लोकसभ चुनाव के महापर्व की शुरूआत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी सियासी पारा हाई है. उत्तर प्रदेश में पहले फेज के लिए 102 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश की आठ सीटें थीं. अब बारी दूसरे फेज की वोटिंग की है, जो 26 अप्रैल को होगी. मथुरा की सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होनी है. बीजेपी ने इस बार भी मथुरा से तीसरी बार हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया है.

बांके बिहारी के दरबार पहुंची ईशा-अहाना देओल, मां हेमा मालिनी के लिए किया चुनाव प्रचार

देश में लोकसभ चुनाव के महापर्व की शुरूआत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी सियासी पारा हाई है. उत्तर प्रदेश में पहले फेज के लिए 102 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश की आठ सीटें थीं. अब बारी दूसरे फेज की वोटिंग की है, जो 26 अप्रैल को होगी. मथुरा की सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होनी है. बीजेपी ने इस बार भी मथुरा से तीसरी बार हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया है. हेमा मालिनी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. आज हेमा मालिनी के समर्थन में पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा की. इसके साथ ही हेमा की बेटियां ईशा और अहाना भी हेमा मालिनी के लिए आज चुनाव प्रचार करती हुई दिखाई दीं.

हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना सबसे पहले बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची. इसके बाद उन्होंने अपनी मां और बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए चुनाव प्रचार किया. बता दें कि ईशा देओल ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो गुलाबी रंग की सलवार सूट में नज़र आ रही हैं. ईशा वृंदावन की गलियों में घूमती दिख रही हैं.

बता दें कि मथुरा से हेमा मालिनी दो बार सांसद रह चुकी हैं, और अब बारी हैट्रिक लगाने की है. इस सीट पर उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के मुकेश धनगर और बहुजन समाज पार्टी के सुरेश सिंह से है.