Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Gautam Budh Nagar News: कांवड़ यात्रा के कारण 31 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे

गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत आने वाले स्कूल-कॉलेजों समेत सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त को बंद रहेंगे. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 3 अगस्त की छुट्टी रद्द कर दी है और 2 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया है. आदेश के बाद 2 अगस्त 2024 को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

Gautam Budh Nagar News: कांवड़ यात्रा के कारण 31 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे

नोएडा,गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को कांवड़ यात्रा के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 31 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की.
नोएडा, गौतम बुद्ध नगर के स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 2 अगस्त को शिवरात्रि के कारण बंद रहेंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय अवकाश की घोषणा की है.

इसे भी पढ़िेये - यूपी के वृंदावन में 50 गुना रेट में बिका प्लाट, 60 लाख की कीमत 30 करोड़ की लगी बोली, जानें वजह

गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत आने वाले स्कूल-कॉलेजों समेत सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त को बंद रहेंगे. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 3 अगस्त की छुट्टी रद्द कर दी है और 2 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया है. आदेश के बाद 2 अगस्त 2024 को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

कांवर यात्रा यातायात एडवाइजरी 

शहर भर में भारी ट्रैफिक जाम की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. नोएडा से आने वाले यात्री नोएडा एक्सप्रेसवे डीएनडी-आश्रम चौक-मथुरा रोड ले सकते हैं. सरिता विहार फ्लाईओवर और ओखला से नोएडा जाने वाले यात्री अपोलो रेड लाइट, मथुरा रोड-आश्रम चौक-डीएनडी ले सकते हैं और नोएडा में प्रवेश कर सकते हैं. 5 अगस्त, 2024 तक यातायात बाधित होने की आशंका है. कालिंदी कुंज सीमा पर दिल्ली से बाहर निकलने वाली दो लेन बंद कर दी गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. प्रमुख प्रभावित क्षेत्रों में कालिंदी कुंज सीमा और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे शामिल हैं.

हरिद्वार, गाजियाबाद में स्कूल बंद

गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के चलते 29 जुलाई से 2 अगस्त तक निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद है. पवित्र कांवड़ यात्रा 22 जुलाई को शुरू हुई जब श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी का जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार में स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ियों को भी 27 जुलाई से 2 अगस्त, 2024 के बीच बंद कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए इसकी घोषणा की गई थी। ज्ञात हो कि दोनों क्षेत्रों के कॉलेज सप्ताह के सभी दिनों में खुले रहते हैं।