Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

यूपी के वृंदावन में 50 गुना रेट में बिका प्लाट, 60 लाख की कीमत 30 करोड़ की लगी बोली, जानें वजह

 Property Market: यूपी के वृंदावन में एक प्लाट 30 करोड़ रूपये में बिका. जबकि उस प्लाट की कीमत केवल 60 लाख रूपये थी. नीलामी में प्लॉट की 30 करोड़ बोली देख कर लोग हैरान हो गए.

यूपी के वृंदावन में 50 गुना रेट में बिका प्लाट, 60 लाख की कीमत 30 करोड़ की लगी बोली, जानें वजह
Property Market

श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में 60 लाख रूपये की कीमत वाला 300 गज का प्लाट 30 करोड़ रूपये बिका है. जिसकी कीमत जानकर लोग हैरान हो गए. वृदावन में प्रपॉर्टी की इस तरह से ऊंचे दामों में बिकने की क्या वजह है ? क्या वृंदावन में सही में प्रापर्टी के दाम आसमान छू रहे है. मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण (MVDA) रेजिडेंशियल प्लॉट्स की ऑनलाइन नीलामी के दौरान 30 करोड़ की बोली का मामला सामने आया है. 

30 करोड़ की बोली ने सबको किया हैरान

MVDA की ऑनलाइन नीलामी के दौरान एक प्लॉट की बोली बेस प्राइस से 50 गुना ज्यादा की बोली ने लोगों को हैरान कर दिया. गुरूवार को हुई निलामी में कुल 8 प्लॉट्स पर बोली लगाई गई. जिसमें वृंदावन के रूक्मणि विहार में स्थित 300 वर्ग गज प्लॉट की कीमत 60 लाख रूपये थे. ई-निलामी के दौरान अचानक से प्लाट की कीमत 30 करोड़ रूपये हो गई. जिसे देख सभी लोग हैरान हो गए. MVDA अधिकारियों ने बढ़ी बोली की वजह जानने के लिए जांच कर रही है.

दूसरे प्लाट की कीमत 11 करोड़ हुई 

60 लाख रूपये के कीमत वाले प्लाट के अलावा 288 वर्ग मीटर के एक ओर प्लाट की बोली 19 करोड़ 11 लाख रूपये पहुंच गई. अधिकारियों के मुताबिक ये ज्यादा बोलियां नीलामी की प्रक्रिया को बाधित करने के लिए रणनीतिक रूप से लगाई गई थीं, जिसका उद्देश्य कीमतों को उचित स्तर से अधिक बढ़ाकर सही खरीदारों को प्लॉट लेने से रोकना था.

सिक्योरिटी अमाउंट जब्त कर लिया जाएगा

स्पेशल अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि जिन बोली दाताओं ने 60 लाख रुपये मूल्य के प्लॉट्स के लिए 30 करोड़ रुपये की बोली ऑफर की थी, , उन्होंने अपने सिक्योरिटी अमाउंट को खतरे में डाल दिया था. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ये बोलीदाता अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे, तो उनका सिक्योरिटी अमाउंट जब्त कर लिया जाएगा. बाकी बचे प्लॉट्स की नीलामी शुक्रवार और 29 और 30 जुलाई को जारी रहने वाली है.