Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कानपुर में जीएसटी इंटेलिजेंस ने पकड़ी 52 करोड़ की टैक्स चोरी, कंपनी निदेशक नवीन जैन गिरफ्तार

Kanpur Tax Evasion: कानपुर में महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस लखनऊ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सरिया निर्माता कंपनी में 52 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है।

Kanpur Tax Evasion: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 52 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। इस दौरान जीएसटी इंटेलीजेंस लखनऊ की जांच टीम ने कंपनी के निदेशक नवीन जैन को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने उन्हें विशेष मुख्य न्यायधीश मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। कंपनी के निदेशक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

कई जगाहों पर हुई छापेमारी

जानकारी के मुताबिक डीजीजीआई के अधिकारियों को इनपुट मिला था कि फतेहपुर स्थित मलवां में राधे-राधे इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में टैक्स चोरी की जा रही है। डीजीजीआई की टीम ने एक साथ फतेहपुर स्थित फैक्टरी के आलावा फजलगंज स्थित कार्यालय, किदवई नगर के ब्लाक स्थित आवास पर छापेमारी की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि 52 करोड़ रुपए की कर चोरी की गई है।

रिपोर्ट- सुधीर पाल