Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Hamirpur News : 'लड्डू गोपाल' की ऐसी दीवानी कभी नहीं देखी होगी, जिसने किया दिल छूने वाला ऐसा काम, सनातनी कर रहे गुणगान

हमीरपुर के भेड़ी गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक महिला लड्डू गोपाल की यशोदा मइया बन गई है. उन्हें लाड़-प्यार करती है और उनको पढ़ाने के लिए उनका स्कूल में दाखिला भी करा दिया. इसके लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये फीस भी महिला अदा करेगी.

Hamirpur News : 'लड्डू गोपाल' की ऐसी दीवानी कभी नहीं देखी होगी, जिसने किया दिल छूने वाला ऐसा काम, सनातनी कर रहे गुणगान

भगवान और भक्त के रिश्ते की कोई थाह नहीं कही गई है. लेकिन अगर उससे भी गहरा कोई रिश्ता है तो वो है मां और बेटे का. कैसा हो जब कोई इंसान भगवान की ही मां बन जाए. उनको अपने बेटे सा प्यार करे. उनका पालन पोषण करे और उनकी जरूरतों का अपने बेटे के जैसा ही ख्याल रखे.

इसे भी पढ़िये - CM योगी के 'मिट्टी में मिला देंगे' बयान से खौफ था बाहुबली अतीक, बार-बार कर रहा था पैंट में 'पॉटी', सामने आई जांच रिपोर्ट

लड्डू गोपाल का स्कूल में कराया एडमीशन
दरअसल हमीरपुर के भेड़ी गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक महिला लड्डू गोपाल की यशोदा मइया बन गई है. उन्हें लाड़-प्यार करती है और उनको पढ़ाने के लिए उनका स्कूल में दाखिला भी करा दिया. इसके लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये फीस भी महिला अदा करेगी.

ख्याल रखने के लिए है केयरटेकर
इतना ही नहीं महिला ने लड्डू गोपाल के लिए एक केयर टेकर भी लगाई है जो लड्डू गोपाल की देखरेख करेगी. महिला ने बताया कि उसके लड्डू गोपाल अभी दो साल के हैं. जब वो उनकी भतीजी के साथ खेलते थे तो खुश रहते थे. इसलिए उन्हें बच्चों के साथ रखने के उद्देश्य से उन्होंने लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिला भी कराया है और तो और स्कूल जाने के लिए स्कूल बैग, टिफिन, कॉपी, किताबें, पानी की बोतल समेत अन्य सारा सामान भी खरीदा है.

लड्डू गोपाल की यशोदा मईया
महिला ने लड्डू भैया के नाम से उनका सोशल मीडिया पर चैनल भी बनाया है. जिसमें सारा दिन की गतिविधि को वो शेयर करती हैं. महिला ने बताया कि उनकी कोई संतान नहीं है. लड्डू गोपाल ही उनके बेटे हैं. वो गांव में उनकी भतीजी को साथ खेलते भी हैं और वीडियो कॉल पर उनसे बात भी करते हैं और अब स्कूल भी जाने लगे हैं। हालांकि महिला की ये अनोखी कृष्ण भक्ति पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।