Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

2019 में 25 प्रत्याशियों ने किया था PM मोदी को चैलेंज, किसी की जमानत जब्त, तो कोई NOTA से भी रहा पीछे

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी माहौल उफान पर है. 2024 के आधे चरणों में मतदान हो चुके हैं. तमाम दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. तीन बचे हुए चरणों के लिए सियासी घमासान जोरों पर है.

2019 में 25 प्रत्याशियों ने किया था PM मोदी को चैलेंज, किसी की जमानत जब्त, तो कोई NOTA से भी रहा पीछे

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी माहौल उफान पर है. 2024 के आधे चरणों में मतदान हो चुके हैं. तमाम दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. तीन बचे हुए चरणों के लिए सियासी घमासान जोरों पर है. ऐसे में सातवें चरण में बाबा विश्वनाथ की नगरी में भी मतदान को लेकर तैयारियां तेज है. पीएम ने काशी में अपनी सियासी बिसात को बिछा दिया है. भव्य रोड शो ने पीएम के काशी में दबदबे को भी साफ कर दिया है, लेकिन ऐसे में 17वीं लोकसभा के चुनाव के दौरान बनारस में  क्या सियासी समीकरण था यह जानना जरूरी है.

काशी में नरेंद्र मोदी मारेंगे हैट्रिक?
काशी से पीएम मोदी लगातार तीसरी बार काशी से चुनावी मैदान में हैं. इस बार मुकाबला टक्कर का है, लेकिन 2019 के आंकड़ों पर नजर डालें तो मुकाबता एकतरफ कहा जा सकता है. इसकी झलक और पीएम के प्रति काशीवासियों का समर्थन नामांकन से पहले रोड शो में साफ देखने को मिली. वहीं बात करें 2019 के सियसी दंगल की तो पीएम को टक्कर देने उतरे तमाम प्रत्याशी पीएम के लिए कोई चुनौती नहीं खड़ी कर पाए. पीएम ने आसानी से जीत दर्ज की.

2019 का गणित
नरेंद्र मोदी
भारतीय जनता पार्टी
प्राप्त वोट - 674664

शालिनी यादव
समाजवादी पार्टी
प्राप्त वोट -195159

हार का अंतर- 479505

वहीं चुनाव के पूरे गणित की बात करें तो 2019 में पीएम मोदी के सामने कुल 25 प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं जब  चुनाव का परिणाम आया तो कई नेताओं का सुपड़ा ही साफ हो गया. किसी की जमानत जब्त हुई, तो कोई NOTA से भी पीछे रहा.

2019 में पीएम के प्रतिद्वंदी

शालिनी यादव - समाजवादी पार्टी - 195159
अजय राय   -  कांग्रेस   - 152548
अनिल कुमार चौरसिया- JKIP - 2758
त्रिभुवन शर्मा - BRSP  - 1695
प्रेमनाथ शर्मा - MADP - 1606
अमरेश मिश्रा - BHAPRAP -555
आशिन यूएस - IGP -504
आशुतोष कुमार पांडे - MARD - 499
उमेश चंद्र कटियार - ALHP - 637
ब्रजेंद्र दत्त त्रिपाठी - AACP -838
NOTA -4037

2019 के चुनाव में जिन 25 प्रत्याशियों से प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला था, उनमें से 22 की जमानत जब्त हो गई थी. वहीं मुकाबले में सिर्फ दो उम्मीदवार ही थे, जो जमानत बचाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से मुकाबले में बचे रहे. सपा की शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले. ये कुल वोट का 18.40 फीसदी था. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अजय राय थे, जिन्हें कुल वोट के 14.38 वोट मिले. अजय राय के खाते में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान एक लाख 52 हजार 548 वोट गए थे. वहीं पीएम मोदी को कुल वोट का 63.62 फीसदी हिस्सा मिला, जो की 2014 के चुनावों से 7.25 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं.

काशी में पीएम का वोट प्रतिशत

2014 में पीएम मोदी को कुल 56.37 फीसदी वोट मिले
2019 में पीएम मोदी को 63.62 फीसदी वोट मिले

वहीं 2019 से पहले 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो मोदी ने पूर्वी भारत गुजरात से उत्तर भारत के काशी की ओर कूच की थी और मुकाबला सीधे वर्तमान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से था, लेकिन जीत पीएम मोदी की हुई. तब कांग्रेस ने अजय राय को और समाजवादी पार्टी ने कैलाश चौरसिया को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में अजय राय को 75 हजार 614 और कैलाश चौरसिया को 45 हजार 291 वोट मिले. वहीं  बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल को इस सीट पर 60 हजार 579 वोट मिले. साथ ही आप नेता केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे और  2 लाख 9 हजार 238 वोट हासिल किए. इस धुंआंधार मुकाबले में पीएम मोदी ने वाराणसी से पहला चुनाव 3 लाख 71 हजार 784 वोट से जीत लिया.

कौन होगा '24' में काशी का बादशाह?
BJP के टिकट पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि इस बार नरेंद्र मोदी और भी बड़ी जीत हासिल कर के संसद पहुंचेंगे. वहीं विपक्षी दल भी इस बार वाराणसी में एक होकर पीएम मोदी को चुनौती देने की तैयारी में हैं. इस बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अजय राय को फिर एक बार इस सीट से मौका दिया है और समाजवादी पार्टी का उन्हें समर्थन है, तो मुकाबला कड़ा है. तभी पीएम मोदी समेत समूची BJP काशी फतह के लिए पुरजोर कोशिश में है, लेकिन जनता के फैसले का खुलासा और काशी के बादशाह का ऐलान तो 4 जून को होगा.