Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Meerut News: रिटायर इंजीनियर के घर में घुसकर बेटी की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दबोचा

Meerut News: मेरठ में बीती रात को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। जहां पर परतापुर थाना क्षेत्र के काशी गांव की तरफ पुलिस पेट्रोलिंग कर थी, लेकिन दो बाइक सवार पुलिस को देखकर वहां से भाग निकले। जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक शातिर के पैर में गोली लग गई और दोनों बाइक से गिर पड़े। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

Meerut News: मेरठ में बीती रात को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। जहां पर परतापुर थाना क्षेत्र के काशी गांव की तरफ पुलिस पेट्रोलिंग कर थी, लेकिन दो बाइक सवार पुलिस को देखकर वहां से भाग निकले। जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक शातिर के पैर में गोली लग गई और दोनों बाइक से गिर पड़े। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े शातिर निकले कातिल!

मेरठ में मंगलवार की देर रात पुलिस और SOG की टीम से बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। परतापुर थाना क्षेत्र के काशी गांव की तरफ पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोका, लेकिन वो रुके नहीं। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया। देखते ही देखते दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एनकाउंटर में एक गोली बाइक सवार एक बदमाश को जा लगी। दोनों मौके पर ही गिर पड़े। इसके बाद इन्होंने सरेंडर कर दिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अयान और समर बताया। दोनों ने 16 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वामीपाड़ा में जलनिगम के रिटायर इंजीनियर के घर में घुसकर बेटी अंजू की गला रेतकर हत्या की थी। दोनों ही मेरठ के रहने वाले हैं। मुठभेड़ के दौरान समर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है। दोनों आरोपी भागने की फिराक थे। लेकिन, मुठभेड़ में पकड़े गए।

बाइट- आयुष विक्रम सिंह ( एसपी सिटी मेरठ)

रिपोर्ट- सुधीर पाल