Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

वाराणसी से हैट्रिक की तैयारी में पीएम मोदी, नामांकन की प्रक्रिया रही खास, प्रस्तावकों के जरिए वोटबैंक पर नजर!

पीएम मोदी ने आज बानारस से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है. जिसमें नामांकन के दौरान पीएम के प्रस्तावकों की विशेष तौर पर चर्चा रही. पिछले दो नामांकन की तरह तीसरी बार भी एक खास समीकरण देखने को मिला. पीएम के नामांकन को लेकर प्रस्तावक भी खास चुने गए.

वाराणसी से हैट्रिक की तैयारी में पीएम मोदी, नामांकन की प्रक्रिया रही खास, प्रस्तावकों के जरिए वोटबैंक पर नजर!

पीएम मोदी ने आज बानारस से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है. जिसमें नामांकन के दौरान पीएम के प्रस्तावकों की विशेष तौर पर चर्चा रही. पिछले दो नामांकन की तरह तीसरी बार भी एक खास समीकरण देखने को मिला. पीएम के नामांकन को लेकर प्रस्तावक भी खास चुने गए.

पीएम ने लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. पीएम का 2024 में नामांकन भी हमेशा की तरह खास रहा. चाहे बात रोड शो की करें, दर्शन पूजन की, मुहूर्त की या प्रस्तावकों की, हर मायने में इस नामांकन को खास बनाने की कोशिश की गई. 2014 से लेकर लगातार तीसरी बार पीएम के हर नामांकन में खास प्रस्तावक मौजूद रहे.

खास शख्सियत के लिए खास प्रस्तावक

पीएम मोदी ने तीसरी बार काशी से नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ भारी संख्या में काशीवासी मौके पर मौजूद रहे. खास मुहूर्त में हुए नामांकन में खास प्रस्तावक भी मौजूद रहे. पीएम के नामांकन के दौरान खास प्रस्तावकों का चयन पहली बार नहीं किया गया है. इससे पहले 2014 और 2019 में भी यह विशेष चयन देखने को मिला था. खास बात यह भी है कि पीएम के प्रस्तावक कभी रिपीट नहीं हुए. 2014 में वडोदरा से नामांकन दाखिल करने के दौरान एक साधारण चायवाला किरण मीहड़ा जब प्रस्तावक बना तो चर्चा हुई. वहीं 2019 में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं समेत सियासी समीकरणों को साधते हुए खास प्रस्तावक पीएम के साथ नजर आए.

2014 में मोदी के प्रस्तावककिरण मीहड़ा
शुभांगिनी गायकवाड़ 
नीलाबेन देसाई 
भूपेंद्र पटेल

2019 में मोदी के प्रस्तावक
रमाशंकर पटेल
अन्नपूर्णा शुक्ला
जगदीश चौधरी 
सुभाष गुप्ता

2024 में पीएम के प्रस्तावक
पीएम मोदी के 18वीं लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान विशेष प्रस्तावकों का चयन किया गया. पीएम के प्रस्ताकों में एक बड़ा राजनीतिक संतुलन भी दिखा. प्रस्तावकों में 2 OBC, 1 दलित और 1 बाह्मण प्रस्तावक शामिल हुए. यह समीकरण राजनीतिक और सामाजिक रूप से एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक सबित हो सकता है. जहां एक ओर सबका साथ और सबके विकास के नारे को मजबूती मिलेगी. साथ ही काशी में पीएम के रसूख को और मजबूत करेगी और जनता में एक सकारात्मक संदेश भी डिलीवर करेगा.

24 में मोदी के 4 प्रस्तावक
पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़
बैजनाथ पटेल
संजय सोनकर
लालचंद कुशवाहा

जहां राजनीति में आगे बढ़ने के दौरान नेता पुराने सहयोगियो को बिसरा देते हैं, वहीं BJP की ओर से पीएम मोदी के प्रस्तावकों का चयन खास है. पीएम ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ समाज के सभी तबकों के साधते हुए मास्टर स्ट्रोक खेला है. चार प्रस्तावकों में अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री, ओबीसी समाज से पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता बैजनाथ पटेल, दलित समाज से संजय सोनकर और ओबीसी समाज से लालचंद कुशवाहा शामिल रहे. पीएम का ये दांव समावेशी राजनीति और जनता के हर तबके से जुड़ाव को साधता है.