Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Mathura News: मुथरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक, शताब्दी वर्ष 2025 की योजनाओं पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 25-26 अक्टूबर को मथुरा में आयोजित होने जा रही है। बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष 2025 की योजनाओं पर चर्चा के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

Mathura News: मुथरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक, शताब्दी वर्ष 2025 की योजनाओं पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इस साल ये बैठक मथुरा स्थित दीनदयाल उपाध्याय गो विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र में 25-26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी देते हुए संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि हर साल बैठक का आयोजन दीपावली से पहले किया जाता है, इस बार भी बैठक की पूरी तैयारी कर ली गई है। कहा, बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत  द्वारा दशहरा के मौके पर दिये गए संबोधन और विचारों के आधार पर आगामी योजनाओं की पृष्ठभूमि तैयार करने के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Jaipur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सामुदायिक केंद्र से निकाली शोभायात्रा, RSS का पथ संचलन

'2025 की योजनाओं पर होगी चर्चा'

सुनील आंबेकर ने आगे कहा कि बैठक का आयोजन खास तौर पर संघ के शताब्दी वर्ष 2025 को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। गौरतलब है, 2025 में संघ की स्थापना की 100 साल पूरे जाएंगे। जिसे केंद्र में रखते हुए संगठनात्मक लक्ष्यों को पूर्ण करने की योजनाएं बनाई जाएंगी। इसेक साथ ही शताब्दी वर्ष के जश्न में व्यापक संपर्क, साहित्य वितरण और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, बैठक में अपने-अपने प्रांतों में किए गए कार्यों की समीक्षा रसंघचालक डॉ. भागवत के विजयादशमी के भाषण में उठाए गए मुद्दों, जैसे कि इंटरनेट के समाज और बालक वर्ग पर नकारात्मक प्रभाव, समाज में शांति और परस्पर सौहार्द के विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

बैठक में कई प्रांतों के सह प्रांत संघचालक लेंगे हिस्सा 

बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इनमें महर्षि दयानन्द सरस्वती, भगवान बिरसा मुंडा, पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर, रानी दुर्गावती और अनुकूल चन्द ठाकुर द्वारा चलाए गए 'सतसंग' अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल है। इसके अलावा सरसंघचालक द्वारा समाज में पंच परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संघ की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें, बैठक को भव्य बनाने में कोई भी कमी नहीं रकी जा रही है। 25-26 अक्टूबर को होने वाली इस बैठक में संघ के 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह प्रांत संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक सहित कुल 393 कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। साथ ही संघ के शीर्ष नेतृत्व,सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में शिरकत करेंगे।