Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

यूपी के कानपुर में साबरमती ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी, इस वजह से हुआ हादसा

kanpur train accident:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में देर रात साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से डिरेल हो गए. हादसे में किसी के भी घायल होने और जानहानि नहीं हुई है. 

यूपी के कानपुर में साबरमती ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी, इस वजह से हुआ हादसा

कानपुर में बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया. देर रात करीब 2.35 बजे वाराणसी सेे अहमदाबाद जा रही साबमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए.रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई. ना ही किसी के घायल होने की कोई खबर सामने आई है. यह हादसा तब हुआ जब कानपुर स्टेशन से ट्रेन झांसी के लिए रवाना हुई. हादसे की सूचना मिलती ही रेलवे और जिला प्रशासन की टाम राहच बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई. रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है. 

रेलवे ने हादसे केे जानकारी देचते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 19168 बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस शनिवार देर रात करीब 2.35 बजे झांसी मंडल में आने वाले कानपुर-भीमसेन के गोविंदपुरी स्टेशन के पास बेपटरी हो गई. रेलवे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की कोई जान हानि हादसे में नहीं हुई है और ना ही कोई घायल हुआ है.    

इस वजह से हुआ हादसा

साबरमती के लोको पायलट ने हादसे की वजह बतात हुए कहा कि अचानक बड़ा पत्थर इंजन से टकरा गया, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड (आगे वाला हिस्सा) बुरी तरह से डैमेज हो गया. जिस वजह से ट्रन के डिब्बे डिरेल हो गए.

रेलवे ने हल्पलाइन नंबर किए जारी

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर 054422200097
  • इटावा 7525001249
  • टुंडला 7392959702
  • अहमदाबाद 07922113977
  • बनारस सिटी 8303994411
  • गोरखपुर 0551-2208088