यूपी में मास्टर साहब को सोशल चलाना पड़ा भारी, ड्यूटी के समय चला रहे थे फोन, डीएम ने किया सस्पेंड
UP News: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में स्कूल टीचर को ड्यूटी के समय पर मोबाइल पर गेम खेलना भारी पड़ गया. स्कूल का नीराक्षण करने आए डीएम ने टीचर को सस्पेंड कर दिया.
संभल जिले के ग्राम पंचायत शफीपुर के सरकारी स्कूल में जिले के डीएम नीरीक्षण करने पहुंचे. जहां इस दौरान डीएम को शिक्षक प्रेम गोयल मोबाइल में कैंडी क्रश खेलते मिलते. जिसके बाद डीएम ने शिक्षक का मोबाइल का स्क्रीन टाइम चेक किया. जिससे पता चला की शिक्षक ड्यूटी के समय 2.30 घंटे मोबाइल में गेम खेल कर रहा था. इसके अलावा 26 मिनट फोन पर बात की और 17 मिनट फेसबुक चलाया. जिसके बाद डीएम ने इसकी जानकारी BSA अलका शर्मा को दी. इसके बाद BSA ने टीचर को सस्पेंड कर दिया.
बुधवार को जिले के डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया शरीफपुर के सरकारी स्कूल पहुंच गए. जहां उन्होंने स्कूल का निरक्षम किया और शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके बारे में जाना. इस दौरान डीएम ने शिक्षक द्वारा बच्चों की जांची गई उत्तर पुस्तिका देखी. जिसे स्कूल के शिक्षक प्रेम गोयल ने जांचा थी. डीएम 6 बच्चो की उत्तर पुस्तिका को चेक किया. जिसमें उनको 95 गिलतियां देखने को मिली. डीएम को पहली कॉफी में एक पेज पर 9 गलतियां देखने को मिली. दूसरी कॉपी में 23, तीसरी कॉपी में 11, चौथी कॉपी में 22, पांचवी कॉपी में 18 और छठी कॉपी में 13 गलतियां मिली. जिसके बाद डीएम ने शिक्षक को फटकार लगाई और चेतानवी दी. डीएम ने शिक्षक को बच्चों पर ध्यान देने को कहा. डीएम ने स्कूल में अच्छी कार्यशैली से काम करने वाले शिक्षकों की प्रशंसा भी की.
एक शिक्षक कैंडी क्रश सागा गेम खेलता मिला- डीएम
डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि स्कूल के निरीक्षण में स्कूल में कायाकल्प के तहत काम चल रहा था। प्रधान कार्य में सहयोग नहीं कर रहे थे। ऐसे में बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि कायाकल्प के काम में सहयोग कराएं। जिन गृह पुस्तिकाओं को शिक्षक चेक कर चुके थे। उनमें खामियां मिलीं। एक-एक पेज पर 9, 11, 23, 21, 18 और 13 त्रुटियां मिलीं। स्कूल समय में एक शिक्षक कैंडी क्रश सागा गेम खेलते हुआ मिले थे।