Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bahraich News: नरभक्षी भेड़िया पिंजरे में हुआ कैद, लेकिन अब भी दो भेड़ियों के आंतक में है गांव

Bahraich News: प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि ‘बहुत दिनों से यहां भेड़ियों का आतंक था। आज हमने एक भेड़िये को पकड़ लिया है। हम उसे जू में ट्रांसफर करेंगे। अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। अभी 2 भेड़िये बचे हैं, जिनको पकड़ने की तैयारी की जा रही है।’

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के महसी इलाके में पिछले दो महीने से भेड़ियों के आंतक से लोग परेशान हैं। आतंक मचाने वाले खूंखार भेड़ियों ने अब तक 9 लोगों को अपना शिकार बना लिया है, जिससे आस-पास आंतक फैला हुआ था। लेकिन गुरुवार को एक और भेड़िए को पकड़ने में सफलता मिली। 

नरभक्षी भेड़िया हुआ पिंजरे में कैद

बहराइच के महसी इलाके में नरभक्षी भेड़िया को वन विभाग की टीम ने पड़कर पिंजरे में कैद कर लिया है। अब इस भेड़िए को मेडिकल परीक्षण के बाद गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि महसी इलाके के तकरीबन 40 गांव में इन दोनों भेड़ियों का आतंक जारी है। इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक्सपर्ट टीमें लगाई गई है। वन विभाग द्वारा किए गए अथक प्रयास के बाद गुरुवार को एक भेड़िया पिंजरे में कैद हुआ है। अब तक कुल चार भेड़िए पिजड़े में कैद कर लिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें रिपोर्ट में भारत को लेकर बड़ा खुलासा, जानिए जिंदगी के कितने साल गंवा सकता है प्रत्येक भारतीय

दो भेड़ियों की तलास जारी

प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि ‘बहुत दिनों से यहां भेड़ियों का आतंक था। आज हमने एक भेड़िये को पकड़ लिया है। हम उसे जू में ट्रांसफर करेंगे। अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। अभी 2 भेड़िये बचे हैं, जिनको पकड़ने की तैयारी की जा रही है।’

जाल बिछाकर भेड़िए को पकड़ा

इस आदमखोर भेड़िये को महसी के सिसैया के कछार में वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर पकड़ लिया। वहीं, वन विभाग ने लोगों को मौके पर आने से रोक लिया है। बताया गया है कि अभी दो और भेड़ियों की तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। पूरी रात वन विभाग की टीम उनके सर्च ऑपरेशन में लगी रही थी। 

बाइट- रेनू सिंह (प्रमुख वन संरक्षक)
रिपोर्ट- कल्बे अब्बास