फ्रांस में क्यों भड़के दंगे, सड़कों पर उतर कर लोग कर रहे प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकाबपोश प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर दौड़ते, जगह-जगह आग लगाते हुए देखा गया. हालातों को देखते हुए फ्रांस में 30,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
फ्रांस में हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में वामपंथी गठबंधन के ज्यादा सीटें जीतने के अनुमान के बाद लोगों में भारी आक्रोश भड़क गया है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं. पेरिस में भी हिंसा बढ़ गई है और जगह-जगह आगजनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकाबपोश प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर दौड़ते, जगह-जगह आग लगाते हुए देखा गया. हालातों को देखते हुए फ्रांस में 30,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
ये भी देखें: टेस्ला ने लॉन्च किया नया सेमी ट्रक, फीचर्स जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान
बता दें कि फ्रांस में पॉपुलर फ्रंट को एग्जिट पोल में ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो की रेनेसां पार्टी दूसरे नंबर है.