Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सियासत के गलियारों में बढ़ी तकरार, पक्ष-विपक्ष में सियासी वार-पलटवार!

हर लोकसभा चुनाव की तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में नेताओं के बयान चर्चा में रहे. कई नेताओं की टिप्पणियां तो चुनाव आयोग तक भी पहुंच गई.

सियासत के गलियारों में बढ़ी तकरार, पक्ष-विपक्ष में सियासी वार-पलटवार!

हर लोकसभा चुनाव की तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में नेताओं के बयान चर्चा में रहे. कई नेताओं की टिप्पणियां तो चुनाव आयोग तक भी पहुंच गई. फिर क्या पार्टी और क्या पद हर महकमें से आतिशी बयानों की बौछार देखने को मिली. पीएम के साथ-साथ फारुख अब्दुल्ला, संजय राउत, चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणियां भी सुर्खियों में रही. देश में सियासी पारे को गर्म करने वाले तमाम बयानों को लेकर बवाल भी मचा रहा.

लोकसभा चुनाव के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है. चुनावों में जनता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रही है. वहीं बचे हुए चरणों के लिए नेता जनता के बीच हैं. ऐसे में जनता तक मुद्दों को पहुंचाने के लिए वादों के साथ साथ तमाम बयान भी सामन आ रहे हैं. बयानों के सिलसिले में कुछ ऐसे भी बयान भी निकलकर सामने आए जिन्होनें चुनावी हवा का रुख ही बदल दिया. कुछ बयान तो चुनाव के अहम मुद्दों में तब्दील हो गए. जैसे कि पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा मंगलसूत्र पर दिया गया बयान.

कांग्रेस के घोषणा-पत्र के आने के बाद से ही पीएम समेत NDA का कुनबा लगातार हमलावर है. लगातार सत्ता पक्ष, विपक्ष पर आरोपों के बौछार कर रहा है. बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री ने पूर्व पीएम मनमोहन के वर्षों पुराने बयान का हवाला दिया और कांग्रेस से सवाल किया कि क्या जनता की मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा ?

सैम पित्रोदा का विरासत टैक्स!

चुनावी माहौल में दिन बदलने के साथ साथ बयानों ने नया विवाद खड़ा किया. जहां कांग्रेस का घोषणा पत्र निशाने पर था, वहीं दूसरी ओर समन्दर पार से आए एक बयान ने देश में एक नए मुद्दे को हवा दे दी. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अमेरिका के विरासत कर की वकालत कर कांग्रेस के लिए मुश्किलें  खड़ी कर दी.

यही नहीं सैम का एक और बयान, कांग्रेस के साथ साथ खुद सैम पित्रोदा के लिए मुसीबत बन गया. भारतवासियों के रंग को लेकर की गई सैम की टिप्पणी पर BJP  के ताबड़तोड़ पलटवार किया. आखिरकार सैम पित्रोदा  को बैकफुट पर जाना पड़ा और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हाथ धो बैठे. भाजपा ने इसे 'नस्लीय टिप्पणी' बताया और पीएम मोदी ने भी तीखा हमला बोला.

15 मिनट बनाम 15 सेकंड 
पीएम के बाद भी कई नेताओं के बयानों ने जनता के बीच माहौल बना कर रखा. जैसे नवनीत राणा और ओवैसी के बीच तकरार का मामला. दरअसल, भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन पर जमकर निशाना साधा. राणा ने बिना नाम लिए कहा, 'छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर हम दिखाते हैं. आपको तो 15 मिनट लगेंगे, लेकिन हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे. नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा. उन्होंने कहा तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है. मेरा छोटा भाई तोप है, वो सालार का बेटा है.

2 पत्नियां 2 लाख की मदद !

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के रतलाम कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने दो पत्नियों वालों को दो लाख देने की घोषणा कर दी.

चन्नी बोले आतंकी हमले को स्टंट !
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले की तुलना 2019 के पुलवामा हमले से कर दी और हमले को चुनावी स्टंट बताया. उन्होंने कहा- जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट खेले जाते है.

अब्दुल्ला की एटम बम वाली चेतावनी !
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पीओके के भारत में विलय को लेकर दिए गए बयान को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कुछ ऐसा बयान दिया जो सुर्खियों में रहा. फारूक ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम भी हैं. उन्होंने भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं.

राउत की पीएम पर टिप्पणी! 

शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत के बयान से नए विवाद को जन्म दिया. संजय राउत ने पीएम मोदी के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. संजय राउत ने औरंगजेब को निशाने पर लेकर लेकर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए.

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की गाड़ी चरण दर चरण आगे बढ़ रही है. परिणाम की तारीख नजदीक आ रही है. जैसे जैसे चुनावी प्रक्रिया आगे की ओर बढ़ रही है. नेताओं में वार पलटवार का दौर और बयानों में तीखापन भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन धड़ाधड़ हो रही बयानों की बौछर में किसको फायदा होगा और किसको घाटा यह तो देखने वाली बात होगी. आने वाली 4 जून हर बयान के निशाने का परिणाम तय कर देगी.