Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

छठे दौरे में दिल्ली के इम्तिहान में कांग्रेस और आप साथ-साथ, गांधी परिवार ने इस पार्टी के प्रत्याशी को दिया वोट

छठे चरण में गांधी परिवार ने दिल्ली में वोट डाला. इस बार आम चुनाव कांग्रेस और खासतौर पर गांधी परिवार के लिए बेहद खास है.

छठे दौरे में दिल्ली के इम्तिहान में कांग्रेस और आप साथ-साथ, गांधी परिवार ने इस पार्टी के प्रत्याशी को दिया वोट

छठे चरण में गांधी परिवार ने दिल्ली में वोट डाला. इस बार आम चुनाव कांग्रेस और खासतौर पर गांधी परिवार के लिए बेहद खास है. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के मतदाता है और नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते आए हैं. बीते कई आम चुनाव से कांग्रेस इस सीट से अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के सहयोगी आप और कांग्रेस दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. यह दिल्ली में पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जिसमें ‘आप' और कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. वही प्रियंका गांधी और उनकी बेटी ने भी पहली बार वोट डाला.

पहली बार AAP के लिए किया मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान के दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में तमाम प्रदेशों के दिग्गज नेता वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. ऐसे में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से गांधी परिवार ने सामूहिक रूप से पहुंचकर अपने अपने वोट की आहूती डाली. गांधी परिवार से सोनिया गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और उनकी बंटी ने भी पहली बार वोट डाला.

वोट करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी वोट देने दिल्ली पहुंचे. प्रियंका गांधी भी वोट देने के लिए पहुंची. वोट देने के बाद राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी लेते नजर आए. वोट करने के बाद राहुल गांधी ने X पर फोटो पोस्ट की. पोस्ट करते हुए BJP पर निशाना साधते हुए कहा, पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है. राहुल ने कहा कि पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी. आज छठे चरण का मतदान हुआ और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए. गरीब परिवार की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपए महीना आने लगे. किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही MSP मिले. उन्होंने कहा कि मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना मिले. आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा. मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया. आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए.

प्रियंका ने बेटे और बेटी के साथ डाला वोट
प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने भी इस बार वोट किया. दोनों भाई-बहन फर्स्ट टाइम वोटर बने हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में उन्होंने नई दिल्ली के अटल आदर्श स्कूल के वोटिंग सेंटर पर मतदान किया. इस दौरान वो बिल्कुल आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. जब उनका नंबर आया तभी जाकर अपना वोट डाला. वहीं रेहान वाड्रा ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. मैं सभी युवाओं को हमारे संविधान को बचाने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वोट देने की अपील करता हूं.' प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा ने कहा," मैं कॉलेज से केवल वोट डालने के लिए आई हूं. हर किसी को बाहर आना चाहिए और वोट करना चाहिए..."

इंडिया ब्लॉक और बीजेपी में है मुकाबला 
बता दें कि दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी रण में हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. AAp जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, चांदनी चौक और दक्षिण दिल्ली शामिल है. माना जा रहा है कि सभी 7 सीटों पर कड़ी टक्कर देखी जा सकती है. ऐसे में गांधी परिवार भी वोट डालने पहुंचा. 6 चरणों के मतदान संपन्न हो गए हैं बस एक चरण ही बचा है. 4 जून को मतदान का रिजल्ट आएगा. अब देखना होगा 2024 में किसकी किस्मत चमकेगी.