Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

प्रिंयका गांधी के बच्चों ने डाला वोट, बेटे रेहान ने कहा सविंधान की सुरक्षा बड़ा मुद्दा

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी है और लोग धीरे-धीरे मतदान करने पहुंच रहे हैं। दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श स्कूल पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा ने वोट डाला।

प्रिंयका गांधी के बच्चों ने डाला वोट, बेटे रेहान ने कहा सविंधान की सुरक्षा बड़ा मुद्दा
प्रिंयका गांधी ने बच्चों ने डाला वोट, बेटे रेहान ने कहा सविंधान की सुरक्षा बड़ा मुद्दा

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी है और लोग धीरे-धीरे मतदान करने पहुंच रहे हैं। दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श स्कूल पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा ने वोट डाला।

जहां मिराया वाड्रा का ये पहला वोट है, तो रेहान वाड्रा ने संविधान की सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बताया है। मिराया ने भी सभी से वोटिंग करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है सभी लोगों को घरों से बाहर निकलकर वोट करना चाहिए। बदलाव के लिए मतदान जरूरी है। इस दौरान पहली बार वोट करके दोनों ही भाई बहन बेहद खुश नजर आए।

आपका बता दें कि दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी रण में हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं। आप जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।