कौन है गैंगस्टर छोटा भाऊ हिमांशु, अपराध की दुनिया में जिसकी बोलती थी तूती
दिल्ली में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर छोटा भाऊ हिमांशु के गुर्गे गोली को ढेर कर दिया और दूसरे गुर्गे चूरन को धर दबोचा लिया.
दिल्ली में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर छोटा भाऊ हिमांशु के गुर्गे गोली को ढेर कर दिया और दूसरे गुर्गे चूरन को धर दबोचा लिया. खास बात यह है कि भारत से जाली पासपोर्ट पर फरार और पुर्तगाल में बैठकर हिमांशु भाऊ अपने एक इशारे पर दिल्ली में गोली चलवा रहा है. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुर्म की दुनिया में उसकी तूती किस कदर बोलती है.सवाल ये कि आखिर कौन है गैंगस्टर छोटा भाऊ हिमांशु.
22 साल का गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. इंटरपोल हिमांशु भाऊ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी भी कर चुकी है. गैंगस्टर हिमांशु के खिलाफ 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था और 22 साल का कुख्य़ात गैंगस्टर पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी घोषित है. उस पर कथित तौर पर जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से भागने का आरोप है. उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल की मिली है तो अंदेशा लगाया जा रहा है कि हिमांशु भाऊ पुर्तगाल में छिपा बैठा है. गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम देश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में शुमार है. हिमांशु भाई दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चलाता है.
हिमांशु भाऊ का आपराधिक रिकार्ड
वहीं दिल्ली पुलिस ने भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के एक शूटर को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है. साथ ही दूसरी मुठभेड़ में हिमांशु का अन्य शूटर गिरफ्तार भी हुआ है. बता दे कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और कुछ बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें गोली लगने से एक अजय उर्फ गोली नाम का शूटर मारा गया. अजय पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शूटर था. यह मुठभेड़ राजधानी के आउटर दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में हुई है. पुलिस ने बताया कि जो बदमाश मारा गया है वो तिलक नगर फायरिंग में वांटेड था. वहीं अलीपुर में हुई मुठभेड़ में शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को पुलिस ने धर दबोचा है. यह बदमाश भी हिमांशु भाई का ही शूटर है.
6 मई को 2 शूटर्स ने दिल्ली के तिलक नगर में 15 से ज्यादा गोलियां बरसाईं थीं. इस दौरान किसी की जान नहीं गई थी. मगर, वहां शो-रूम में लगा कांच टूटने की वजह से चार लोगों को चोट लग गई थी. पूछताछ में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था. अजय और अभिषेक वही शूटर हैं, जिन्होंने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया.
दूसरे देश में हिमांशु भाऊ भारत की राजधानी में गोलियां चलवा रहा है. इसी से आंदाजा लगाया जा सकता है कि जुर्म की दुनिया में उसकी तूती किस कदर बोलती. हिमांशु के अलावा अन्य नाम भी हैं जो टॉप मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल हैं.
टॉप मोस्ट वांटेड
दीपक पहल
हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है.
टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शार्प शूटर है दीपक.
2018 में हुए दो मर्डर में शामिल था दीपक.
मर्डर केस में वॉन्टेड चल रहा है दीपक.
कपिल सांगवान
दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है.
कपिल पर 2 लाख का इनाम घोषित है.
लूट, हत्या और रंगदारी समेत दर्जनों केस दर्ज हैं.
साल 2019 में जेल से परोल पर बाहर आया था.
जेल से परोल पर बाहर आने के बाद से फरार है.
महफूज अली उर्फ बॉबी
दिल्ली का रहने वाला है महफूज अली.
हाशिम बाबा गैंग का सदस्य है महफूज अली.
अदालत ने महफूज को भगोड़ा घोषित किया.
पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही है.
राशिद केबलवाला
दिल्ली का रहने वाला है राशिद केबलवाला.
हाशिम बाबा गैंग का सदस्य है राशिद.
राशिद पर हत्या के पांच केस दर्ज हैं.
रोहित उर्फ कारतूस
दिल्ली के सुल्तानपुरी का रहने वाला है रोहित .
कौशल गैंग का सदस्य है रोहित उर्फ कारतूस.
दिल्ली पुलिस लगातार तलाश कर रही है.
नरेश उर्फ सोनू
दिल्ली के ताजपुर गांव का रहने वाला है नरेश उर्फ सोनू.
टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य है नरेश उर्फ सोनू.
दिल्ली पुलिस लगातार तलाश कर रही है.
गौरव उर्फ चिंटू
हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है गौरव.
कौशल गैंग का सदस्य है गौरव उर्फ चिंटू.
गैंगस्टर गौरव की पुलिस तलाश कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर को मार गिराया है. गिरोह चलाने वाले ज्यादा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और यूपी के रहने वाले है,. गौरतलब है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा गैंग हरियाणा और यूपी की सक्रिय हैं. जहां पंजाब, हरियाणा और यूपी गैंग से जुड़े लोग गिरफ्तारी के बाद जेल में गठजोड़ बना रहे हैं. अब देखना ये होगा की विदेश में बैठे गैंगस्टर भारत की जेलों में कब होंगे.