टाइम मैगजीन 2024 के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों में आलिया भट्ट का नाम, साक्षी मलिक भी लिस्ट का हिस्सा
प्रसिद्ध 'टाइम' मैगजीन ने साल 2024 के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कुल 100 लोगों के नाम हैं। इन 100 लोगों के नाम में कुल 15 आर्टिस्ट के नामों को जगह दी गई है। भारतीयों की बात करें, तो विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक और अभिनेता-निर्देशक देव पटेल ने प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह बनाई है।
प्रसिद्ध 'टाइम' मैगजीन ने साल 2024 के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कुल 100 लोगों के नाम हैं। इन 100 लोगों के नाम में कुल 15 आर्टिस्ट के नामों को जगह दी गई है। भारतीयों की बात करें, तो विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक और अभिनेता-निर्देशक देव पटेल ने प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह बनाई है।
आलिया भट्ट को बताया 'अद्भुत टैलेंट'
टाइम्स 100 की इस लिस्ट की अपनी मौजूदगी की उपलब्धि आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की है। आलिया भटट् को 'अद्भुत टैलेंट' बताया गया है। वैसे इस लिस्ट में कुल 15 कलाकारों के नाम शामिल हैं। वहीं, इंडियन-ब्रिटिश एक्टर देव पटेल और फेमस सिंगर दुआ लीपा का नाम भी इस लिस्ट में है।
आलिया भट्ट दूसरी सबसे अमीर अदाकारा
आलिया भट्ट फिल्मों के साथ ही इनवेस्टमेंट्स पर भी खूब ध्यान देती हैं। उनकी पिछली फिल्मों ने काफी कमाई की। इसी के साथ ही एड-ए-मम्मा, एक डी2सी बिजनेस मॉडल लॉन्च करके बिजनेस वर्ल्ड में एंट्री की है। लॉन्च के एक साल के अंदर ही एड-ए-मम्मा की कीमत 150 करोड़ रुपये है। वो Phool.co, जो आईआईटी कानपुर की डी2सी वेलनेस कंपनी है। आलिया ने उसमें भी निवेश किया है। खुद एक प्रभावशाली और सफल महिला होकर उन्होंने जुलाई 2020 में महिलाओं के स्वामित्व वाले स्टार्ट-अप नायका में शुरुआत की। फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें, तो उनकी कुल संपत्ति 299 करोड़ रुपये हो गई है।
15 आर्टिस्ट को जगह मिली
'टाइम' मैगजीन की 'THE 100 MOST INFLUENTIAL PEOPLE OF 2024' की लिस्ट में कुल 15 आर्टिस्ट्स शामिल हैं। इनमें आलिया भट्ट, देव पटेल और दुआ लीपा के अलावा पहलवान साक्षी मलिक, बिजनेसमैन अजय बांगा, जिगर शाह, अस्मा खान, प्रियंवदा नटराजन जैसे शख्सियतों का नाम शामिल है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के आइकॉन्स, टाइटन्स, लीडर्स, इनोवेटर्स और पायनियर्स जैसे फील्ड के प्रभावशाली लोगों को लिस्ट में जगह दी गई है।
आलिया भट्ट को राइटर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर टॉम हार्पर ने 'अद्भुत टैलेंट' में से एक बताया। आलिया भट्ट के लिए उनकी प्रोफाइल पर, वो दुनिया की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और वो एक दशक से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सराहनीय काम कर रही हैं, ये लिखा है। आपको बता दें, बीते दिनों आलिया भट्ट'टॉम हार्पर' के साथ अपनी पहली हॉलीवुड मूवी 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आईं थी, जिसके लिए उनकी खूब तारीफें हुई थी।