Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

दिल्ली में सबुह 11 बजे तक 21.69 फीसदी मतदान, सीएम केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट

दिल्ली, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. सुबह सात बजे से ही लोग मतदान करने के लिए घरों से निकल रहे है. 11 बजे तक दिल्ली में 21.69 फीसदी मतदान हुआ है. 

दिल्ली में सबुह 11 बजे तक 21.69 फीसदी मतदान, सीएम केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट

देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. जिसमें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट भी शामिल है. लोगों के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के एक मतदान केंद्र में सीएम केजरीवाल ने परिवार संग जा कर वोट डाला. आप नेता सौरभ भरद्वाज और अतिशी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

केजरीवाल ने जनता से की अपील

मतदान के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि वोट जरूर डालें. अपने मत के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। मैं समझता हूं कि भारी संख्या में लोग तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट डाल रहे हैं.

2 जून को केजरीवाल को करना है सरेंडर

शराब घोटले मामले में सीएम केजरीवाल को 2 जून को कोर्ट में सरेंडर करना है. शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल फिलहाल 1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं और उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक 2 जून को जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर करना होगा.