Assembly by-Election Result 2024: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित, सचिन पायलट का बयान
नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे सामने हैं. 13 सीटों पर हुए उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. डेढ़ महीने में दूसरी बार जनता ने भाजपा को कड़ा संदेश दिया.
देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए. 13 सीटों में 10 सीटों पर कांग्रेस नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन ने जीत हासिल की. जबकि भाजपा को दो सीटों पर जीत मिली. वहीं बिहार के पूर्णिया की रुपौली सीट पर निर्दलीय शंकर सिंह ने जीत हासिल की. वहीं 10 सीटों पर जीत मिलने से कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में खुशी का माहौल है.
ये भी पढे़ं:
पवन खेड़ा बोले- 45 दिन में कड़ा संदेश
नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे सामने हैं. 13 सीटों पर हुए उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. डेढ़ महीने में दूसरी बार जनता ने भाजपा को कड़ा संदेश दिया. लोकसभा चुनाव में संदेश साफ था. उत्तराखंड में दोनों सीटें बद्रीनाथ और मंगलौर जीतीं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने से 2 सीटें जीतीं और कुल 13 सीटों का आकलन करें तो भाजपा को सिर्फ 2 सीटें मिलीं"
पायलट ने भी बीजेपी को घेरा
वहीं कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा है कि जनता ने असत्य, द्वेष और नफरत को नकार कर सत्य, न्याय और भाईचारे की विचारधारा पर विश्वास की मुहर लगाई है.
इस उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले कांग्रेस एवं INDIA गठबंधन के समस्त उम्मीदवारों को मैं बधाई देता हूं।
हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती कमलेश ठाकुर जी, नालागढ़ विधानसभा सीट से श्री हरदीप सिंह बावा जी, उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से…
सचिन पायलट ने लिखा कि इस उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले कांग्रेस और INDIA गठबंधन के समस्त उम्मीदवारों को मैं बधाई देता हूं.