Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अडानी-अंबानी का नाम लेकर कांग्रेस पर भड़के PM मोदी, बोले- अब क्यों चुप हो गए, कितना माल अंदर हो गया ?

पीएम मोदी ने कहा,'आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति. फिर धीरे-धीरे कहने लगे। अंबानी-अडानी, लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ ह। इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया।

This browser does not support the video element.

पीएम मोदी तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली के दौरान एक बार फिर से विपक्ष को कटघरे में खड़े करते नजर आए। इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। चुनावी रैली में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सवाल पूछा कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया?


पीएम मोदी ने कहा,'आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति. फिर धीरे-धीरे कहने लगे। अंबानी-अडानी, लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ ह। इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया।


टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे


प्रधानमंत्री ने यहां कर कहा कि में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। उन्होंने पूछा,'काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं। क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं। क्या सौदा हुआ है। आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक गाली दी और रातोंरात बंद हो गई। मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।'